जिला मेडिकल कॉलेज़ में अधिवक्ता की पिटाई, दो डॉक्टर समेत 12 पर एफआईआर दर्ज

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ, 18 जुलाई। प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने पहुंचे अधिवक्ता से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने की बदसलूकी, बीच-बचाव करने के दूसरे अधिवक्ता को भी डॉक्टरों ने तालाबंद कर जमकर पीटा। पिटाई का लाइव वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। सूचना पाकर जिला कचहरी से पहुंचे सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने किया जमकर हंगामा, बैठे धरने पर कार्रवाई करने की कर रहे मांग। मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 2 डॉक्टर समेत 10-12 अज्ञात स्टाफ के खिलाफ गम्भीर धाराओं में दर्ज किया एफआईआर, शुरू कि मामले की जांच। बवाल के बाद मेडिकल सेवाएं हुई बाधित
प्रतापगढ़ जिला मेडिकल कॉलेज परिसर में दोपहर करीब 12 बजे शुकलूपुर निवासी अधिवक्ता अपनी भाभी का इलाज कराने गए थे,इसी दौरान विवाद हो गया जिसके बाद आरोप है की डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा दो अधिवक्ताओं की लात घूंसे से जमकर पिटाई कर दी गई इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आक्रोशित अधिवक्ता धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है जिसके बाद जिला मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया इस दौरान मेडिकल सेवाएं भी बाधित हो गई ।अधिवक्ता शशिकांत शुक्ला और नीरज कुमार मिश्रा की तहरीर पर जिला मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ सचिन और डॉ लक्ष्मीकांत समेत 10-12 हॉस्टल के नए शिक्षार्थी डॉक्टरो के खिलाफ लूट,जानलेवा हमला समेत गम्भीर धाराओं में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।