गैस सिलेंडर फटने से होटल में लगी भीषण आग, सहम गए राहगीर

प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र से सदर मोड़ पर गुरुवार की रात करीब 12 बजे बजरंगी होटल में शार्ट सर्किट से आग लगी, जिसके बाद वह आग भड़कते हुए सिलेंडर तक जा पहुँची और पूरे होटल को चपेट में ले लिया, सूचना पाकर नगर कोतवाली में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रघुवीरदास रस्तोगी पहुंचे और साहस का परिचय देते हुए होटल कर्मचारियों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ, 08 सितंबर:- प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के सदर मोड़ के पास होटल में भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया। हाइवे से गुजरने वाले राहगीर आग की लपटें देख सहम गए। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मसक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद लोगो जे राहत की सांस लिया।

साहस का परिचय देते हुए हेड कॉन्स्टेबल रघुवीरदास रस्तोगी ने बचाई जान- सदर मोड़ पर गुरुवार की रात करीब 12 बजे बजरंगी होटल में शार्ट सर्किट से आग लगी, जिसके बाद वह आग भड़कते हुए सिलेंडर तक जा पहुँची और पूरे होटल को चपेट में ले लिया, सूचना पाकर नगर कोतवाली में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रघुवीरदास रस्तोगी पहुंचे और साहस का परिचय देते हुए होटल कर्मचारियों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।

ब्लास्ट से बगल की दुकान में हुआ भारी नुकसान- स्थानीय लोगो के अनुसार होटल में रखे दो सिलेंडर ब्लास्ट हुए है जिसकी वजह से आग फैलकर सब्जी वाले नकुल की दुकान तक पहुँची। सूचना के बाद देर से पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम जब तक आग पर काबू पाती तब तक फैल रही आग होटल के साथ सब्जी की दुकान को भी जलाकर नष्ट कर दिया।