अग्निशमन अधिकारी प्रभाकर पांडे को किया गया निलंबित, बैठाई गई विभागीय जांच

प्रतापगढ़ जनपद के अग्निशमन विभाग अधिकारी प्रभाकर पांडे का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह सुवंसा बाजार में आतिशबाजी धारकों से लाइसेंस नवीनीकरण हेतु पैसे की मांग कर रहे थे।
 
प्रतापगढ़ न्यूज

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ, 18 सितंबर:- आतिशबाजी धारकों से लाइसेंस नवीनीकरण हेतु पैसा मांगने वाला अग्निशमन अधिकारी किया गया निलंबित, बैठाई गई विभागीय जांच। रानीगंज इलाके के सुवंसा बाजार में खुलेआम पैसा मांग रहे अग्निशमन अधिकारी को जांच के बाद रविवार शाम निलंबित कर दिया गया। बता दें कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो अग्निशमन विभाग अधिकारी प्रभाकर पांडे का वायरल हुआ था।

जिसमें वह सुवंसा बाजार में आतिशबाजी धारकों से लाइसेंस नवीनीकरण हेतु पैसे की मांग कर रहे थे, मामले की जांच जब एसपी ने सीओ लालगंज और रानीगंज से कराई तो तथ्य सही पाए जाने पर इसे अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन तथा आपात सेवा मुख्यालय को आख्या प्रेषित किया गया था। जिसके आधार पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन तथा आपत्ति सेवन अग्निशमन अधिकारी ने प्रभाकर पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभाग की जांच बैठा दी है।

एसपी ने लिया मामले को संज्ञान, कराई थी सीओ रानीगंज और लालगंज से जांच- जांच में तथ्य सही पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही हेतु अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ भेजी गई थी आख्या। उप महानिरीक्षक अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा अग्निशमन अधिकारी प्रभाकर पांडे को किया गया निलंबित, बैठाई गई विभागीय जांच।