प्रतापगढ़ जनपद में फायर सेफ्टी फैक्ट्री का होगा निर्माण - अलीम बाटला

जनपद वासियों को फायर से सेफ्टी के साथ-साथ बहुत से युवाओं को मिलेगा रोजगार, फैक्ट्री स्थापित करने के लिए जनपद में जमीन आवंटित कराने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम व जनपद के औद्योगिक विभाग के आलाधिकारियों से हो चुकी है बात

 
फोटो
संवाददाता-अमित सिंह (राहुल)

          ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़ में लंबे समय से नए उद्योग खुलने की राह तक रहे जिले के लिए राहत की खबर है कि जल्द ही यहां नए उद्योग शुरू हो सकेंगे जनपद के युवाओं को रोजगार देने के लिए जनपद में एक फायर सेफ्टी फैक्ट्री की स्थापना होने जा रही है यह फैक्ट्री मुंबई के उद्योगपति वारिस खान उर्फ अलीम बाटला के द्वारा की जाएगी मंगलवार को प्रेस वार्ता में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के लिए जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में हमारी मुलाकात प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व जनपद के औद्योगिक विभाग के आलाधिकारियों से बात हो गई है जनपद के आलाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही फैक्ट्री स्थापित करने के लिए जमीन आवंटित कराया जाएगा  उन्होंने आगे बताया कि जमीन आवंटित होते ही जल्द से जल्द फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू होगा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गर्मियों के दिनों में हो रहे दुर्घटना को देखते हुए  उक्त फैक्ट्री डालने का निर्णय लिया है इस फैक्ट्री के खुलने से जनपद के बहुत से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।  

वहीं जब पत्रकारों ने राजनीति को लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने कहा नहीं है राजनीति का कोई शौक और न ही कभी राजनीति करनी है मैं एक व्यवसाई हूं और व्यवसाई ही करूंगा मेरे बहुत से भाई हैं वहीं राजनीत करेंगे इसके अतिरिक्त मेरा सबसे ज्यादा ध्यान शिक्षा को लेकर भी है शिक्षा क्षेत्र में भी मैं जनपद वासियों को बड़ी सौगात दूंगा उन्होंने आगे कहा कि 10 दिन हमारा अपने पैतृक गांव में बहुत अच्छे से बीता इन दिनों में मुझे लोगों का प्यार और स्नेह भी बहुत मिला इसके लिए मैं लोगों का सदा आभारी रहूंगा आपको बता दें कि वारिस खान उर्फ अलीम बाटला विकासखंड मांधाता के ग्राम सभा करवाई के निवासी हैं वह मुंबई में अपना उद्योग स्थापित कर अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है वहीं अब जनपद में भी एक फायर सेफ्टी फैक्ट्री लगाना चाहते है इन सब के बीच वह मंगलवार को अपनी कर्मभूमि मुंबई के लिए रवाना हो गए जाते वक्त प्रधान पति गुड्डू व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू के साथ डेल्हूपर बाजार में लोगों का काफी हुजूम देखने को मिला आपको बता दें कि जनपद में औद्योगिक क्षेत्र की जो जमीन उद्योग विभाग की जानकारी के बगैर लोगों ने कृषि मद व घर में शामिल कर लिया है उसे नोटिस चस्पा कर खाली कराया जा रहा है ताकि जनपद में उद्योग स्थापित हो सके।