शहीद स्मारक कहला में शहीद दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

जनपद मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कला ग्राम में 16 फरवरी 1931 में किसान आंदोलन में शहीदों की याद में बने शहीद स्थल पर आज शहादत दिवस मनाया गया। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

शहीद स्मारक कहला में शहीद दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 16 फरवरी।

जनपद मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कला ग्राम में 16 फरवरी 1931 में किसान आंदोलन में शहीदों की याद में बने शहीद स्थल पर आज शहादत दिवस मनाया गया। 

इस अवसर पर  शाम करीब 4:00 बजे मजदूर नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत नंदन ओझा, खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पटेल, सहायक खंड विकास अधिकारी आईएसबी शांति प्रकाश शर्मा, ग्राम पंचायत कहला के ग्राम ग्राम सभा के सचिव जावेद अहमद, ग्राम पंचायत अधिकारी हरिशंकर पटेल, मनोज पाण्डे, सफाई कर्मी शैलेंद्र कुमार आदि ने शहीद स्थल पर बने स्मारक पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण करते हुए शहीद किसानों को याद किया। 

इस अवसर पर हेमंत नंदन ओझा ने उपस्थित लोगों को अवगत कराया की 31 में 1931 को इस स्थल पर नमक आंदोलन और अवध टेनेंसी एक्ट के मुखालफत में किसानों की आमसभा हुई थी जो किसान सभा नामक संगठन के संयोजन में की गई थी। 

किसानों की सभा आरंभ होने पर तिरंगा झंडा लिए मंच के किसानों पर पुलिस की गोलीबारी शुरू हो गई।

एक के बाद एक किसानों को गोली लगती गई लेकिन किसानों ने देश के झंडे को झुकने नहीं दिया, और हंसते-हंसते आजादी की बलिबेदी पर किसानों ने अपना आत्मोत्सर्ग कर दिया। 

इस अवसर पर शहीद परिवार से आए जय शिव उपाध्याय का माल्यार्पण करके हेमंत नंदन ओझा, खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पटेल आदि ने सम्मान व स्वागत किया। शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।