भाजपा के पूर्व विधायक धीरज ओझा के भाई पर अज्ञात बदमाशों ने किया कातिलाना हमला, पुलिस जांच में जुटी

पूर्व विधायक धीरज ओझा के भाई नीरज ओझा अपने घर जा रहे थे। लेकिन उनको अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, गोली नीरज ओझा के पैर में लगी है और उन्हें रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया और पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
 
Crime

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 19 जुलाई:- प्रतापगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक धीरज ओझा के भाई नीरज ओझा को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से किया गया प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

पूरा मामला- मामला रानीगंज कोतवाली इलाके के बभनमई गाँव का है जहाँ पर पूर्व विधायक धीरज ओझा के भाई नीरज ओझा अपने घर जा रहे थे। लेकिन उनको अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, गोली नीरज ओझा के पैर में लगी है और उन्हें रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया और पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुरानी रंजिश में गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।