पूर्व विधायक अजय राय को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की तरफ से उत्तर प्रदेश में वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पांच बार के विधायक एवम मंत्री रहे श्री अजय राय को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया है।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

पूर्व विधायक अजय राय को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 18 अगस्त।

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की तरफ से उत्तर प्रदेश में वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पांच बार के विधायक एवम मंत्री रहे श्री अजय राय को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

इस आशय का पत्र आज दोपहर बाद राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी संगठन श्री के सी वेणुगोपाल की तरफ से जारी किया गया ।

सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे दगाकर जश्न मनाया गया।

उसके उपरान्त एक महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी एवम संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया l

अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वांचल के कद्दावर कांग्रेस नेता श्री अजय राय एक जमीनी नेता माने जाते रहे हैं। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूर्वांचल में कांग्रेस अपनी पकड़ और मजबूत बनाएगी । 

उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक श्री अजय राय का प्रभाव न सिर्फ वाराणसी बल्कि समूचे पूर्वांचल और बिहार की यूपी से लगी सीमाओं में भी अच्छा खासा माना जाता है । 

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि श्री अजय राय का जनता से रिश्ता सिर्फ राजनीति तक ही नहीं बल्कि वे जनता के घर से घाट तक का रिश्ता रखने वाले जमीनी नेता माने जाते हैं। 

अजय राय ने पिछले लगभग पांच दशकों के अपने सार्वजनिक जीवन में समाज के हर तबके और हर वर्ग के लोगों से गहरा तादात्म्य स्थापित किया है। सबके सुख और दुःख को अपना समझना और जनता के हित के लिए चौबीसों घंटे समर्पित रहना वह अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। यही वजह है कि समाज के हर वर्ग और हर तबके के लोग उन्हें अपना अगाध स्नेह और मान देते हैं । 

नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि  श्री अजय राय जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी । माननीय विधायक जी का सार्वजनिक जीवन और उनका व्यक्तित्व महान है । उनकी सादगी, विनम्रता, सबको समान भाव से स्नेह देना, उनकी कर्मठता और संगठन के प्रति उनके ईमानदार सोच की वजह से ही आज यह सब मुमकिन हुआ है। । 

पी सी सी सदस्य डॉ.प्रशान्त देव शुक्ला ने कहा कि श्री अजय राय जी का जीवन संघर्षों और आंदोलनधर्मी स्वभाव का रहा है।

इस दौरान जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, सेवादल प्रदेश सचिव प्रेम शंकर दिवेदी,सेवादल जिलाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष दानिश माबूद, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल,राम शिरोमणि वर्मा, राम रतन तिवारी, फतेह बहादुर सिंह,आशुतोष तिवारी, मोहम्मद इश्तियाक, विश्वास सिंह,अवध राज यादव, ढनगू यादव, सुमित तिवारी,समेत कई लोग मौजूद रहें।