प्रतापगढ में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगो की मौत 8 घायल

टैंकर में हो रहे गैस रिसाव को देखते हुए इलाके को कराया गया खाली, डीएम ने दिया जांच का आदेश
 
Global bharat news

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ, 10 जुलाई। प्रतापगढ़ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अभी भी 7 लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक पहुंचे और इस मामले का संज्ञान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया है उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए मृतक के परिजनों को दो-दो  लाख रुपये जबकि घायलों को ₹50-50 हज़ार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। 

घटनास्थल पर हो रहे गैस रिसाव को देखते हुए बैरीकेटिंग करने के साथ ही इलाके के लोगों को अलर्ट किया गया है साथ ही साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी निगरानी के लिए लगाया गया है।

लीलापुर इलाके के विक्रम चौराहे का है जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित है टैंकर ने एक टेंपो को रोक दिया टेंपो में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोगों में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जिला मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया। 

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी  चंद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले का संज्ञान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लिया है और उन्होंने मृतक के परिजनों को दो ₹200000 मुआवजा जबकि घायलों को ₹50000 मुआवजे का ऐलान किया है साथ ही साथ उनके संचित इलाज का प्रबंध किया जा रहा है हादसे के बाद टैंकर के चालक और परिचालक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है  इसके अलावा जो मृतक हैं इनकी शिनाख्त करने में जिला प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं वहीं गंभीर रूप से घायलों को प्रयागराज के लिए रेफर किया गया उनका उपचार चल रहा है।

डीएम ने बताया की हादसे के बाद टैंकर पलट गया और उसमें गैस होने की संभावना है। जिसके मद्देनजर ट्रैफिक का डाइवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया की गैस से भरा हुआ टैंकर मोहनगंज की तरफ से लखनऊ की तरफ जा रहा था।