प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

कुंडा के मवई दूअर नाला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई 2 लोगो की मौत ,पुलिस ने शुरू की जांच
 
Global bharat news

रिपोर्ट----अनुराग तिवारी(सांवददाता)

प्रतापगढ़। कुंडा के मवई दूअर नाला के पास सुबह बड़ा हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से टीवीएस(बिक्की) सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को  कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है। टक्कर मारने वाला वाहन चालक लेकर फरार हो गया है। 

मिली जानकरी के अनुसार कुंडा के मवई दूअर नाला के पास टीवीएस बिक्की से जा रहा दम्पत्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। इलाके के लोगो ने बताया की कोहरा होने की वजह से विज़िबिलिटी बहुत कम थी, और टक्कर मारने वाला मौका पाकर फरार हो गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

ढिकुही गांव के रहने वाले हरी लाल अपने पत्नी यशोदा देवी मानिककपुर से अपने घर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है