प्रतापगढ़ में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर रूरल बार एसोशिएसन ने किया भारी प्रदर्शन।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट में वकीलों ने हापुड़ लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश जताया।
एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर ओझा की अगुवाई में हुआ विरोध प्रदर्शन।
 
ग्लोबल भारत न्यूज


प्रतापगढ़ में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर रूरल बार एसोशिएसन ने किया भारी विरोध प्रदर्शन।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 12 सितम्बर।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट कचहरी में वकीलों ने हापुड लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश जताया।
एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर ओझा की अगुवाई में हुआ विरोध प्रदर्शन।

जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा के संयोजन में कचेहरी में वकीलों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि न्यायिक जांच समिति गठित होने के बाजवूद हापुड के डीएम एसपी का तबादला न होना सरकार की हठधर्मिता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रतापगढ़ के डीएम पर भी कचहरी से किनारा कसते हुए असंवेदनशीलता को लेकर आरोप लगाया।

विरोध प्रदर्शन में अधिक्ताओं ने हापुड के डीएम एसपी के तबादला न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दिया।

प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम कानून फौरन लाये जाने दिया जोर दिया।

विरोध प्रदर्शन मे जूनियर बार के पूर्व महामंत्री जेपी मिश्र ने अधिवक्ता आंदोलन को और तेज किये जाने का ऐलान किया।

विरोध प्रदर्शन में राहुल गुप्ता, अश्विनी सिंह, दिवाकर सिंह, विनय सिंह, प्रशांत सिंह, बालजी ओझा, संजय पाण्डेय, गौरव सिंह आदि ने भी सरकार व प्रशासन पर वकीलों के उत्पीडन का आरोप लगाया।