प्रतापगढ़ में बिजली श्रमिकों की समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया गया।
प्रतापगढ़ में बिजली श्रमिकों की समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया गया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 2 सितम्बर।
उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ जिला इकाई प्रतापगढ़ के तत्वावधान में इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से कहा गया की अनुरक्षण और परिचालक कर्मियों को बिना सुरक्षा सामग्री के लगातार काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है संविदा कर के साथ अधीक्षण अभियंता की साथ गांठ के चलते बिजली श्रमिकों को सुरक्षा सामग्री नहीं मिल पा रही है ।
उपखंड अधिकारी अधिशासी अभियंता और उच्च अधिकारियों के अनेक अनेक पत्राचार के बावजूद में ग्लोब टेक क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड अनुबंधकर्ता अधीक्षण अभियंता की सा पर सुरक्षा सामग्री नहीं दे रहा है इतना ही नहीं कर्मचारियों को दी जाने वाली ठंडी गर्मी बरसात की वर्दी भी नहीं दी गई है।
अनुबंध के अनुसार 18 प्रकार की सामग्रियों को फार्म द्वारा संविदा कर्मचारियों को उपलब्ध कराना था जिसमें से केवल साथ सामग्री उपलब्ध कराई गई और वह भी अनुपयोगी हो चुकी हैं बिना गुणवत्ता की रही है। जो कर्मचारी कार्य करते हुए करीब एक दर्जन दुघर्ट्ठित हो गए उनके इलाज की प्रतिपूर्ति नहीं दी गई, करीब 10 कर्मचारी जो विद्युत दुर्घटना से मृतक हो गए उन्हें तात्कालिक सहायता की धनराशि का भुगतान जो तत्काल किया जाना था अब तक नहीं किया गया है। बिना सुरक्षा सामग्री के दूसरे उपेंद्रों पर स्थानांतरित करके कर्मचारियों को कार्य के लिए भेजा जा रहा है जिससे दुर्घटना से होने वाली मौत की संभावनाएं और अधिक बढ़ेंगे किंतु इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि कर्मचारियों के काम पर रहने और ड्यूटी करने के बावजूद किसी प्रकार की अवधानी वेतन कटौती न की जाए, स्थानांतरण आदेश जो अनुचित पूर्ण किए गए हैं उसे तत्काल निरस्त किया जाए, सभी कर्मचारियों को प्रत्येक दशा में साप्ताहिक अवकाश प्रदान किया जाए, अनुरक्षण कार्य में किसी कर्मचारी को अकेले ना भेजा जाए, राजस्व वसूली बिना विभागीय कर्मचारी, अवर अभियंता की उपस्थिति में ही कराया जाए, पूर्व के ऐप खातों का एकीकरण किया जाए, एक दूसरे के नजदीक और एक दूसरे से ऊपर गुज़र रहे विद्युत लाइनों के बीच में अंतर को बढ़ाया जाए और गाइडिंग की जाए इसके चलते अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, न केवल कर्मचारी बल्कि आम जनता को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है, अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव करते हुए स्थल पर एक सभा का भी आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि जनपद प्रतापगढ़ के अधीक्षण अभियंता श्री सतपाल पूरी तरह कंपनी के साथ अपने निहित स्वार्थ के लिए भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, अपने उत्तरदायित्व का निर्माण करते हुए तत्काल दी जाने वाली सहायता धनराशि जो दुर्घटना में मृतक कर्मचारियों को दी जाती है जून 2023 के बाद से अब तक किसी कर्मचारी को नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता न तो अपने नीचे अधिकारियों को सुन रहे हैं ना अपने ऊंचे अधिकारियों के आदेश का पालन कर रहे हैं। आदेश के पालन के मामले में पिक और चूज की नीति अपनाए हुए हैं जो चाहते हैं उसका पालन करते हैं जो चाहते हैं उसका पालन नहीं करते हैं। इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अधीक्षण अभियंता द्वारा दूरभाष पर शुक्रवार 6/9/2024 के दिन वार्ता का समय दिया गया। उल्लेखनीय की घेराव से पूर्व ही अधीक्षण अभियंता ने कार्यालय छोड़ दिया।
मजदूर नेता हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि यदि शुक्रवार के दिन बातचीत से समस्याओं के समाधान का रास्ता नहीं बनता तो चाहे कार्य बहिष्कार का निर्णय लेना पड़े लिया जाएगा। क्योंकि अब और मजदूरों के जान की बलि नहीं दी जाएगी,और निर्णायक रूप से मजबूरन संघर्ष का ऐलान करना होगा।
इस अवसर पर जनपद घर से सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।