नए भवन में मरीजो को एक ही छत के नीचे जांच से लेकर आपरेशन, ओपीडी समेत सारी सुविधाएं एक अप्रैल से शुरू

सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथो लोकार्पण की तैयारियों में जुटा था। इसके लिए मेडिकल कालेज इस भवन को फूलों से सजाया गया डिप्टी सीएम की अगुआई के लिए पूरी तरह से मुस्तैद था लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन के मंसूबो पर मौसम ने पानी फिर दिया और मौसम की खराबी, बारिश के चलते हेलिकॉप्टर उडान नहीं भर सका और बृजेश पाठक का प्रोग्राम निरस्त हो गया।
 
प्रतापगढ़
रिपोर्ट- गौरव तिवारी संवाददाता

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 31 मार्च:- प्रतापगढ़ में निकाय चुनाव से पहले जिले को नई सौगात मेडिकल कालेज की प्रताप बहादुर हॉस्पिटल की पांच मंजिला बिल्डिंग बनकर हुई तैयार, एक अप्रैल से ओपीडी के साथ हीे आपरेशन व जांच की सभी सुविधाएं एक ही भवन में मरीजो को होंगी उपलब्ध। आज सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के हाथो लोकार्पण कराने की तैयारी में था प्रशासन, प्रोग्राम निरस्त होने के चलते नहीं हो सका लोकार्पण। मेडिकल कालेज के नए भवन में मरीजो को एक ही छत के नीचे जांच से लेकर आपरेशन व ओपीडी समेत सारी सुविधाएं।

एक अप्रैल से मुहैया हो जायेगी इसके लिए मरीजो को भटकना नहीं पड़ेगा- स्वास्थ्य महकमा रात दिन एक करके तैयारियां पूरी कर चुका था और सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथो लोकार्पण की तैयारियों में जुटा था। इसके लिए मेडिकल कालेज इस भवन को फूलों से सजाया गया डिप्टी सीएम की अगुआई के लिए पूरी तरह से मुस्तैद था लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन के मंसूबो पर मौसम ने पानी फिर दिया और मौसम की खराबी, बारिश के चलते हेलिकॉप्टर उडान नहीं भर सका और बृजेश पाठक का प्रोग्राम निरस्त हो गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गिरेंद्र मोहन शुक्ल ने बताया की आज नए भवन मे हॉस्पिटल को संचालित करने के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथो लोकार्पण की तैयारी की गई थी लेकिन उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया, लेकिन पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक अप्रैल से इसे जनता के लिए जनहित में खोल दिया जायेगा।