प्रतापगढ़ जनपद में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टीगत यातायात रुट डायवर्जन प्लान
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
01- बनारस-जौनपुर की तरफ से आने वाले एवं लखनऊ, रायबरेली को जाने वाले समस्त भारी वाहनों को रानीगंज चौराहे से उड़ैयादिह, पट्टी होते हुए लखनऊ की तरफ भेजा जायेगा एवं प्रयागराज का तरफ से आने वाले समस्त भारी वाहनों को मान्धाता वाया लक्ष्मीगंज वाया जेठवारा होते हुए लखनऊ की तरफ भेजा जायेगा।
02- बनारस-जौनपुर की तरफ से आने वाले एवं लखनऊ, रायबरेली को जाने वाले समस्त छोटे/हल्के वाहनों को कटरा, विकास भवन, सिटी होते हुए सुखपालनगर की तरफ भेजा जायेगा।
03- लखनऊ-रायबरेली की तरफ से आने वाले एवं जौनपुर-बनारस की तरफ जाने वाले समस्त भारी वाहनों को लालगंज तिराहे वाया संग्रामगढ़, नवाबगंज हाईवे मार्ग से बनारस की तरफ भेजा जायेगा एवं आवश्यक्ता पड़ने पर मोहनगंज वाया जेठवारा बाघराय होते हुए लालगोपालगंज की तरफ भेजा जायेगा।
04- लखनऊ-रायबरेली की तरफ से आने वाले एवं जौनपुर-बनारस की तरफ जाने वाले समस्त छोटे एवं हल्के वाहनों को सुखपालनगर, सिटी, कटरा होते हुए जौनपुर बनारस की तरफ भेजा जायेगा।
नोट- डायवर्जन पाँइन्ट- रानीगंज, भुपियामऊ, कटरा, मान्धाता मोड़ सुखपालनगर तिराहा, मोहनगंज तिराहा।