प्रतापगढ़ में होने वाली श्रीराम कथा के शुभारंभ के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई।

नगर के किशोरी सदन में 22 से 29 सितंबर तक आयोजित श्री राम कथा के शुभारंभ के अवसर पर श्री गोपाल मंदिर से आज भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़ में होने वाली श्रीराम कथा के शुभारंभ के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 22 सितम्बर।

नगर के किशोरी सदन में 22 से 29 सितंबर तक आयोजित श्री राम कथा के शुभारंभ के अवसर पर श्री गोपाल मंदिर से आज भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कलश यात्रा में भारी संख्या में मातृशक्ति और श्री राम भक्त जनों ने सहभागिता की| कलश यात्रा में भगवान श्री राम  दरबार, छत्रपति शिवाजी महाराज और पूज्य दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी की झांकी अत्यंत मनमोहक तथा भक्ति भाव का सृजन करने वाली  रही |

श्री राम के भक्ति पूर्ण भजनों के साथ जैसे-जैसे कलश यात्रा आगे बढ़ रही थी, नगर वासियों मैं भक्ति भाव का तीव्र संचार हो रहा था| स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा पूरे वातावरण को भक्ति भाव से परिपूर्ण कर रही थी|  

कलश यात्रा में मातृशक्ति की की अद्भुत छटा श्री राम कथा के महत्व की ओर लोगों का मानस जोड़ने में सफल रही| 

इस अवसर पर श्री गोपाल मंदिर में कलश यात्रा आरंभ होने के पूर्व नौ कन्याओं का पूजन किया गया| पूजन का कार्य मुख्य यजमान सियाराम जी, विभाग प्रचारक प्रवेश, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर सौरभ पांडेय, संरक्षक मण्डल के सदस्य डा० शक्ति कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार शर्मा, पूर्व विधायक धीरज ओझा, कथा के मुख्य यजमान सियाराम, दिनेश  गुप्ता, रंगनाथ, आदि ने किया| इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष भूपेश त्रिपाठी, गोविंद खंडेलवाल, रतन चंद्र जैन, शिशिर खरे, शिव शंकर सिंह, कृष्णकांत मिश्र, नितेश खंडेलवाल, डॉ रंगनाथ शुक्ल, संजीव आहूजा, शरद केसरवानी, अश्वनी केसरवानी, रेखा खंडेलवाल, अनामिका उपाध्याय, डॉ कामायनी उपाध्याय, डॉ  पीयूष कांत  शर्मा, गिरजा शंकर मिश्र, शिव प्रकाश सेनानी, सिंधुजा मिश्रा, डॉ चेत  प्रकाश पांडेय, राजन तिवारी, दिनेश अग्रहरि, डॉ  दीप्ति  पांडेय, रेनू पांडेय, आलोक गर्ग आशीष जैसवाल, सुनील दुबे आदि उपस्थित रहे|