नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से कांवरिया की मौत

24 घंटे से बाबा बेलखरनाथ धाम में बंद थी विद्युत आपूर्ति, पानी की टंकी में पानी न होने के कारण नदी में नहाने गया था कांवरिया संतोष पाल।
 
Pratapgarh News

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 29 जुलाई:- बाबा बेलकर नाथ धाम में जलाभिषेक करने गए कांवरिया संतोष पाल 18 की सई नदी में नहाने के दौरान मौत हो गई। साथ मौजूद भाई उसे लेकर मेडिकल कॉलेज आया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक संतोष जोगापुर काशीराम कॉलोनी का रहने वाला था वह तीन भाई एक बहन थे।

कांवरिया की मृत्यु के बाद बवाल शुरू होने लगा, लेकिन समिति के लोगों ने संभाल लिया- शिव धाम पर नदी के बगल बने तालाब में नहाने के दौरान कांवरिया संतोष पाल की मृत्यु हो गई जिसके कारण सभी कांवरिया उग्र हो गए कुछ लोग मंदिर का गेट बंद करके जलाभिषेक भी बंद करना चाह रहे थे। लेकिन बेलखरनाथ धाम सेवा समिति के लोग वहां पहुंच गए और उन्हें समझाने-बुझाने लगे समिति के लोगों ने बताया कि हम लोग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही लगे हैं। यदि पानी नहीं था तो बताना चाहिए था, इस पर कांवरियों का कहना था कि पानी की टंकी सूखी हुई थी और जो नल बना हुआ है। उसमें कीचड़ भरा पानी आ रहा था थोड़ी देर उग्रता बनी रही लेकिन संख्या कम होने के कारण मामला सुलट गया अन्यथा बवाल बढ़ सकता था।

पानी की टंकी में पानी न होने के कारण नदी में नहाने गया था कांवरिया- बेलखरनाथ शिव धाम में बीती रात कुछ कांवरिया जलाभिषेक के लिए पहुंच गए और नहाने के लिए भोर में पानी खोजने लगे तो टंकी में कहीं पानी नहीं था और चारों ओर अंधेरा छाया हुआ था, नदी के चारों तरफ बैरी केटिंग  होने के बावजूद अधेरे का फायदा उठाकर नदी की तरफ चले गए, जबकि नदी में जाने के लिए मना किया गया था और उसे रस्सी व तार से चारों तरफ से घेरा गया था क्योंकि नदी के किनारे सीढीओ का निर्माण किया जा रहा था। साथ ही किनारे पर चेंजिंग रूम बनाए जा रहे थे जिसके चलते सभी रास्तों को बंद कर दिया गया था। लेकिन अंधेरा पाकर कुछ कांवरिया घुस गए और नदी के बगल बनी गड्ढे में नहाना शुरू कर दिए।

उसी समय समिति के लोग पहुंचे और सबको वहां से हटाने लगे इसी बीच संतोष डूबने लगा जिसे बचाने के लिए गोताखोर उमेश कुमार गौड़ गहरे गड्ढे में उतर गया और उसे निकाल कर बेहोशी की हालत में बाहर ले आया। जिसकी कुछ समय बाद मौत हो गई इसके मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व प्रभारी तहसीलदार पट्टी पवन कुमार सिंह मौजूद मिले उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि मना करने के बावजूद भी कांवरिया नदी में चला गया और गड्ढे में नहाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक पट्टी आनंद कुमार राय दिलीपपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा के साथ ही बहुत बड़ी मात्रा में फोर्स उपलब्ध थी। घटना के बाद नदी के किनारे चारों तरफ पुलिस लगा दी गई और नदी में बने पुल के ऊपर गोताखोर मौजूद दिखाई पड़े साथ ही एंबुलेंस कुछ देर तक खड़ी रही।