एलआईसी एजेंट से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा,पांच शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 
Global Bharat news

एलआईसी एजेंट से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा,पांच शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गौरव तिवारी जिला संवाददाता 

प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र में बीते 27 फरवरी को रात्रि में 2 मोटर साइकिल सवार 6 बदमाशों ने एक जनरल मेडिकल प्रैक्टिस दुकान चलाने वाले और एलआईसी एजेन्ट से उसकी पैसन प्रो0 मोटर साइकिल व पर्स छीन लिया था। पुलिस ने लूट करने के मामले में धारा 392 लूट का मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी क्रम में थाना जेठवारा के थानाध्यक्ष उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह,उ0नि0 अरुण कुमार मौर्या व प्रभारी स्वाट टीम सुनील कुमार यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र जेठवारा के भटनीपट्टी तिराहा से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।वही एक अभियुक्त पंकज उर्फ पंडा सरोज भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। अभियुक्तों के कब्जे से लूट की एक अदद कूटरचित फर्जी नम्बर प्लेट लगी पैसन प्रो0 मोटर साइकिल, पैन कार्ड, आधार कार्ड व 1000/- रुपये व 2 अदद तमन्चा 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 12 अदद देशी बम बरामद व जनपद जौनपुर थाना सिंगरामऊ के धारा 356 से सम्बन्धित लूट की एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया।उक्त बरामदगी के आधार पर धारा 395,412,420,465, 471व 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

01. मो0 सैफ पुत्र इकरार नि0ग्राम जद्दोपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़।

02. अदनान पुत्र मोबिन नि0ग्राम महुआर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

03. मेराज उर्फ आदिल पुत्र मुस्तकीम नि0ग्राम सोभीपुर हैसी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

04. शुभम उर्फ पारस सरोज पुत्र राजेश सरोज नि0ग्राम पूरेनगिया पर्वतपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।

05. मो0 अरमान पुत्र मो0 इसराईल नि0ग्राम किशुनदासपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 27 फरवरी की रात्रि में जेठवारा के डगमगबीर बाबा थान के पास नारायणपुर से एक आदमी से तमन्चा व बम दिखाकर उसकी मोटर साइकिल व पर्स में रखा 2000- रुपये पैन कार्ड,आधार कार्ड व मोबाइल भी लूट लिया था।लूट में कम पैसा आया था तो उन लोगों ने सामूहिक रुप से खर्च किया जो बचा हुआ 1000- रुपया है, यह उसी लूट का है लूट की पैसन प्रो मोटर साइकिल को असली नम्बर प्लेट तोड़कर फेंक दिया था तथा पकड़े जाने के डर से फर्जी नम्बर प्लेट लगा लिया है तथा इसी पैसन प्रो मोटर साइकिल से हम लोगों ने 2 मार्च को सिंगरामऊ में एक पल्सर मोटर साइकिल व  5500-रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया था। उक्त सिंगरामऊ लूट का पैसा व मोबाइल फोन पंकज उर्फ पंडा सरोज पुत्र दारा सरोज नि0ग्राम शिवरा थाना मान्धाता जनपद प्रतागपढ़ के पास है जिसका अभी बंटवारा नहीं हो पाया है । (मेराज उर्फ आदिल के पास से कुल 4 अवैध देशी बम, अरमान पुत्र मो0 इसराईल के पा बम, शुभम उर्फ पारस सरोज के पास से एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, अदनान पुत्र मो0 मोबिन के पास से एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, सैफ पुत्र इकरार के पास से 4 अवैध देशी बम बरामद) किया गया।