लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष का अधिष्ठापन समारोह संपन्न।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जे० एन० श्रीवास्तव ने प्रतापगढ़ नगर के होटल स्पाइस वैली में लायंस क्लब प्रतापगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सेवा कार्य में संलग्न होने का आह्वान किया। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष का अधिष्ठापन समारोह संपन्न।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 14 जुलाई।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जे० एन० श्रीवास्तव ने प्रतापगढ़ नगर के होटल स्पाइस वैली में लायंस क्लब प्रतापगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सेवा कार्य में संलग्न होने का आह्वान किया। 

लायंस क्लब इंटरनेशनल 321 के मंडल अध्यक्ष लायन जगत नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को क्लब से जोड़ा जाए तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को विशेष प्राथमिकता दी जाए। 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों को शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कर गरीब तथा असहाय लोगों को उपचार करा कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। 

उन्होंने ब्लड डोनेशन, स्वच्छता तथा पर्यावरण कार्यक्रम पर विशेष बल दिया। उन्होंने नई टीम को बधाई देते हुए पूरे उल्लास के साथ लायंस क्लब को आगे बढ़ाने तथा सेवा कार्य की रिपोर्टिंग पर बल दिया 

अधिष्ठापन समारोह के मुख्य वक्ता वाइस मल्टीपल काउंसिल चेयर पर्सन सी.ए.सौरव कांत ने नई टीम को बधाई देते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करने तथा क्लब को आगे ले जाने पर बल दिया। 

उन्होंने कहा कि समाज के गरीब लोगों के जीवन में परिवर्तन लाएं उन्होंने सोच को परिवर्तित करने का हर व्यक्ति के अंदर की क्षमता को निखारने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि आत्मबल को बढ़ाकर सबसे बड़ी सेवा कर सकते हैं ।

अधिष्ठापन समारोह में पदारोहण अधिकारी उपाध्यक्ष प्रथम बलवीर सिंह बग्गा ने सदस्यों को शपथ दिलाई और सेवा कार्यों से जुड़ने का आह्वान किया 

समारोह में दीक्षा अधिकारी उप मंडल अध्यक्ष अर्पणधर दूबे ने दीक्षा दी तथा नई टीम को बधाई देते हुए भव्य आयोजन की सराहना की। 

समारोह की अध्यक्षता लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष के अध्यक्ष लायन कुंवर बहादुर सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष जगत नारायण श्रीवास्तव, मुख्य वक्ता वाइस मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन सी.ए.सौरभ कांत उप मंडल अध्यक्ष प्रथम लायन बलबीर सिंह बग्गा, उपमंडल अध्यक्ष लायन द्वितीय डॉक्टर अर्पणधर दूबे, कैबिनेट सचिव लायन मनीष गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन लायन राजीव श्रीवास्तव, जोन चेयरपर्सन लायन शिशिर खरे, कैबिनेट पीआरओ ऋषि जायसवाल, मल्टीपल पीआरओ लायन सुधीर भल्ला, एसोसिएट केबिनेट सेक्रेट्री लायन मनोज खत्री, कैबिनेट सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन सुनील दुबे, गोपाल श्रीवास्तव एडिशनल सेक्रेटरी, लायन चंदन खन्ना वाराणसी, तथा लायन शिरीष श्रीवास्तव जोन चेयर पर्सन प्रयागराज को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

संतोष भगवन, राजेश पाल सचिव, अरविंद सिंह कोषाध्यक्ष, डा. क्षितिज श्रीवास्तव, अमितेंद्र श्रीवास्तव, सतीश चंद्र शर्मा, रामेश्वर पांडे, लाल जी चौरसिया, अनिल पांडे, अमरनाथ सिंह, डा. आमोद शुक्ला, आशुतोष त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, आलोक सिंह, के.पी.सिंह, पवन भगवन, एवं राजेंद्र बहादुर सिंह व क्लब के अन्य सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम का सफल संचालन कवि साहित्यकार पत्रकार श्याम शंकर शुक्ल 'श्याम' ने किया। 

इस अवसर पर 8 नए सदस्यों- अशोक प्रताप सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, सुभाष चंद्र सोनी, विनीता सिंह, सरिता पाल, कमलेश्वरी सिंह, आशा चौरसिया और डा० शक्ति कुमार पाण्डेय को क्ल्ब की सदस्यता दी गई।

कार्यक्रम में डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा, लायंस क्लब प्रतापगढ़ अवध के अध्यक्ष निलेश मिश्रा, सचिव पंकज शुक्ला, इंजीनियर लालचंद पांडे, लायंस क्लब प्रतापगढ़ की अध्यक्ष अनीता पांडे, सचिव कुसुम पिंकी दयाल, सचिव मीना पुष्पाकर, लायंस क्लब गौरव की अध्यक्ष डाली केसरवानी, सचिव मालिनी केसरवानी, कोषाध्यक्ष श्रद्धा केसरवानी, मनीष केसरवानी आदि उपस्थित रहे।