लोकपाल मनरेगा समाज शेखर 28 अगस्त को कुंडा ब्लाक में।
लोकपाल मनरेगा समाज शेखर
28 अगस्त को कुंडा ब्लाक में
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 26 अगस्त।
लोकपाल मनरेगा समाज शेखर सीयूजी नंबर 8188067730 सार्वजनिक करते हुए वास्तविक शिकायत के साथ जन सामान्य से संपर्क करने की अपील की।
मनरेगा योजना में प्राप्त हो रही शिकायतों की समीक्षा व स्थलीय भ्रमण हेतु लोकपाल मनरेगा समाज शेखर 28 अगस्त को कुंडा ब्लाक के दौरे पर रहेंगे।
वह ब्लाक में खंड विकास अधिकारी मनरेगा सेल में शिकायतों की समीक्षा करेंगे। साथ ही जन प्रतिनिधियों, मनरेगा कर्मियों तथा मजदूरों सहित जन सामान्य द्वारा दी गई शिकायतों को प्राप्त कर उचित निर्णय लेंगे।
लोकपाल समाज शेखर ने शासन द्वारा प्राप्त सीयूजी लोकपाल प्रतापगढ़ का नंबर 8188067730 सार्वजनिक करते हुए वास्तविक शिकायत के साथ जन सामान्य से संपर्क करने की अपील की है।
प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में स्थलीय भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता और मजदूरों की स्थित का आंकलन किया जायेगा। साथ ही समस्या का स्थाई समाधान किया जा सकेगा।
उन्होंने क्षेत्र के जागरूक नागरिकों व पत्रकारों को अपनी सार्थक भूमिका निभाने का आवाहन किया है।