देश भक्ति व बलिदान का इतिहास बताता है छत्रपति शिवाजी पर आधारित महानाटय: आचार्य शांतनु जी महाराज

मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालाकांकर में सेवा भारती के तत्वावधान में आयोजित छत्रपति शिवाजी महराज के जीवन पर आधारित महानाटय "जाणता राजा" के काशी में मंचन के बारे में  विस्तृतचर्चा की गई । 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

देश भक्ति व बलिदान का इतिहास बताता है छत्रपति शिवाजी पर आधारित महानाटय: आचार्य शांतनु जी महाराज

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 4 नवम्बर।

मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालाकांकर में सेवा भारती के तत्वावधान में आयोजित छत्रपति शिवाजी महराज के जीवन पर आधारित महानाटय "जाणता राजा" के काशी में मंचन के बारे में  विस्तृतचर्चा की गई । 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आचार्य शांतनु जी महाराज ने कहा महानाट्य 'जाणता राजा' आगामी 24 नवंबर को काशी में होने जा रहा है। महानाट्य देश भक्ति और बलिदान का इतिहास बताता है | इसमें युद्ध नीति से लेकर राज्य व्यवस्था तक के बारे में शिवाजी महाराज से प्रेरणा मिलती है| 

शिवाजी के जीवन आदर्शों के बारे में विस्तृत रूप से आचार्य शांतनु जी महाराज ने विषय रखा |कहा कि आप सभी जीवंत नाटक देखने को आमंत्रित हैं | 

उन्होंने आगे कहा कि शिवाजी भारत का एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही व्यक्ति में हिंदुत्व अपने आप जागृत होता है | इस महानाट्य  को देखने के लिए आप लोग जरूर पहुंचे| छत्रपति शिवाजी कुशल शासक थे | 

आचार्य शांतनु जी महाराज के कार्यक्रम को  पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह द्वारा आयोजित किया गया और मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काला काकर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व सांसद तथा संचालन आयोजन समिति के सचिव डॉ सौरभ पांडेय ने किया। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कालाकांकर राजपरिवार के जमाई महाराज राजा जयसिंह सिसोदिया राजस्थान, विभाग प्रचारक प्रवेश, विभाग शारीरिक प्रमुख नीतेश प्रताप सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अमित देव, सह प्रचार प्रमुख सुनील दुबे, सुरेश बहादुर सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी, सतीश चौरसिया, पूर्व कुंडा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सिंधुजा मिश्र, भाजपा नेत्री श्रीमती सुमन साहू, संतोष तिवारी,  विनीत कुमार त्रिपाठी, सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिवम श्रीवास्तव, राजभवन कालाकांकर के प्रबंधक डॉ घनश्याम यादव , अनूप कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ सूर्यभान सिंह, प्रो रामकरन यादव एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।