देश भक्ति व बलिदान का इतिहास बताता है छत्रपति शिवाजी पर आधारित महानाट्य: आचार्य शांतनु

देश भक्ति व बलिदान का इतिहास बताता है छत्रपति शिवाजी पर आधारित महानाटय: आचार्य शांतनु
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 7 नवम्बर।
कटरा मेदनीगंज स्थित प्रतापवासिनी पैलेस में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाटय "जाणता राजा" के के बारे में आचार्य शांतनु द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आचार्य शांतनु जी महाराज ने कहा महानाट्य 'जाणता राजा' आगामी 24 नवंबर को काशी में होने जा रहा है। महानाट्य देश भक्ति और बलिदान का इतिहास बताता है | इसमें युद्ध नीति से लेकर राज्य व्यवस्था तक के बारे में शिवाजी महाराज से प्रेरणा मिलती है|
शिवाजी के जीवन आदर्शों के बारे में विस्तृत रूप से आचार्य शांतनु जी महाराज ने विषय रखा, कहा कि आप सभी जीवंत नाटक देखने को आमंत्रित हैं |
उन्होंने आगे कहा कि शिवाजी भारत का एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही व्यक्ति में हिंदुत्व अपने आप जागृत होता है | इस महानाट्य को देखने के लिए आप लोग जरूर पहुंचे, छत्रपति शिवाजी कुशल शासक थे |
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० सलिल श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन समिति के सचिव डॉ सौरभ पांडेय ने किया और स्वागत एवं आभार समिति के सह संयोजक संगम यूथ फाउन्डेशन अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने किया
इसी क्रम में आचार्य शांतनु जी महाराज ने सांसद संगम लाल गुप्ता के छोटे भाई संगम यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता के साथ कटरा मेदनीगंज स्थित माता प्रतापवासिनी शीतला देवी धाम में दर्शन पूजन किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील दूबे, रूची केसरवानी, पंकज शुक्ल, पंकज मिश्र, रमेश सिंह, अभिषेक सिंह, राजू अग्रवाल, अतुल शुक्ल, संजय सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे |