प्रतापगढ़ पहुंचे बिजली विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर शंभू कुमार, जन समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए दिए कठोर निर्देश

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 04 अगस्त:- प्रतापगढ़ पहुंचे बिजली विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर आईएएस शंभू कुमार ने विकास भवन में बिजली विभाग के अधिकारियों संग बैठक किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति अच्छी हो इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रहे हैं और जिले में चलाई जा रही आरडीएसएस योजना के तहत 248 करोड रुपए का धन आवंटित किया जा चुका है। जिससे बिजली विभाग द्वारा नए ट्रांसफार्मर लगाकर क्षमता वृद्धि करने के अलावा जर्जर तारों को बदलने की व्यवस्था की जा रही।
संविदा कर्मियों के साथ लगातार हो रहे हादसे पर कहा- इसके अलावा उन्होंने जिले में संविदा बिजली कर्मियों के साथ होने वाले हादसों के बारे में भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि वह सेफ्टी किट का प्रयोग करें। इसके अलावा सरकार द्वारा एसओपी योजना लाई गई है। जिसमें शट डाउन लेने के के बाद लिखित रूप से संबंधित पावर हाउस में जाकर रसीद देने के बाद हो आपूर्ति चालू की जाएगी। ऐसा करने से दुर्घटनाएं नगण्य हो जाएंगी इसके साथ-साथ उन्होंने दुर्घटना पीड़ितों को संवैधानिक तरीके से उचित मुआवजा देने के बात भी कही।