सजा है माता का दरबार भक्तों की भीड़ अपार, घंटे-आरती से गूंज रहे हैं माता का दरबार

नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मां बेल्हा देवी धाम, बागरा थाना क्षेत्र कमासिन बाजार में स्थित कामाख्या देवी मंदिर, व मां चामुंडा देवी मंदिर, अंतू थाना क्षेत्र बाबूगंज में मां चंदिकन देवी धाम, महेशगंज थाना क्षेत्र हीरागंज बाजार में मां नायर देवी धाम, पर सुबह से महिलाओं पुरुषों बच्चों की कतार दिखी हाथों में पूजा की थाली सजाकर मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं।
 
प्रतापगढ़
रिपोर्ट- गौरव तिवारी संवाददाता

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 26 मार्च:- प्रतापगढ़ के बेल्हा देवी धाम, चंदिकन देवी, कामाख्या देवी, चामुंडा धाम, नवरात्रि के पांचवे दिन देवी मां के मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ है। इसके अलावा इलाके के लोग घरों में घट की स्थापना करके अखंड ज्योति प्रज्वलित करके माता रानी की पूजा अर्चना के साथ उपवास रख रहे हैं। वही देवी मां के मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक माता के पूजन अर्चन करने के लिए भक्तों की भीड़ का तांता लगा रहता है। नवरात्रि शुरू होने से पहले मंदिरों में पूरी तैयारियां कर ली गई थी चारों तरफ देवी मां के जयकारे के साथ घंटे घड़ियाल गूंज रहे हैं जिले नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मां बेल्हा देवी धाम, बागरा थाना क्षेत्र कमासिन बाजार में स्थित कामाख्या देवी मंदिर, व मां चामुंडा देवी मंदिर, अंतू थाना क्षेत्र बाबूगंज में मां चंदिकन देवी धाम, महेशगंज थाना क्षेत्र हीरागंज बाजार में मां नायर देवी धाम, पर सुबह से महिलाओं पुरुषों बच्चों की कतार दिखी हाथों में पूजा की थाली सजाकर मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं।

चैत्र के नवरात्र में पहले दिन से ही श्रद्धालुओं ने माता के भिन्न-भिन्न रूपों पूजन अर्चन करके सुख समृद्धि मांगी चैत्र के नवरात्रि को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व यातायात की व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त दिखी। मंदिरों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए जिसमें स्थानी थाने से महिला पुलिस कांस्टेबल सब इंस्पेक्टर के साथ होमगार्ड के जवान भी मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से ड्यूटी दे रहे हैं।