मोदी सरकार मंहगाई को लेकर जनता की जेब पर लगातार बढ़ा रही बोझ- प्रमोद तिवारी

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उन्नीस किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेण्डर में 48.50 तथा पांच किलोग्राम के फ्रीटेड एलपीजी सिलेण्डर में बारह रूपये की बढोत्तरी की गयी है।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

मोदी सरकार मंहगाई को लेकर जनता की जेब पर लगातार बढ़ा रही बोझ- प्रमोद तिवारी

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज 

लालगंज प्रतापगढ़, 2 अक्टूबर।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उन्नीस किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेण्डर में 48.50 तथा पांच किलोग्राम के फ्रीटेड एलपीजी सिलेण्डर में बारह रूपये की बढोत्तरी की गयी है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में आम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है। उन्होने कहा कि त्यौहारों को लेकर भी भाजपा ने कामर्शियल गैस के एलपीजी सिलेण्डर के दामों मे भारी बढ़ोत्तरी कर जनता को मंहगाई की तगड़ी चोट पहुंचायी है। उन्होनें कहा कि 

 राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि नवरात्र तथा दशहरा का पर्व सामने है। उन्होने सवाल उठाया कि सरकार कामर्शियल गैस के दाम बढ़ोत्तरी के जरिए आखिर जनता पर मंहगाई का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष दर्द क्यों परोस रही है। 

बुधवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे में लालगंज कैम्प कार्यालय पर मीडिया से रूबरू हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में मोदी सरकार रोज कमजोरी का सामना कर रही है। 

उन्होनें कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय रूपया बाजार में अमेरिकी डालर के मुकाबले लगभग प्रतिदिन कमजोर पड़ता जा रहा है। वही उन्होने कहा कि बुनियादी क्षेत्र के आर्थिक ढांचे में भी सरकार की अदूरदर्शिता से विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। 

चीन को लेकर भी राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता मोदी सरकार पर लगातार घबराहट में बने रहने का तीखा हमला किया। उन्होनें कहा कि चीन के साथ लगी भारतीय सीमा पर स्थिति सामान्य नही है। 

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के ताजा बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्वी लददाख में एलएसी पर स्थिति सामान्य नही होना बेहद संवेदनशील है। 

उन्होनें कहा कि मणिपुर में हालात ज्यों का त्यों राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर बना हुआ है। उन्होने कहा कि इन अहम राष्ट्रीय मसलों पर भी प्रधानमंत्री का लगातार चुप्पी साधे रखना उनकी चीन को लेकर घबराहट का साफ संकेत है। 

इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होनें कहा कि देश गांधी के सत्य तथा अहिंसा और सर्वधर्म सम्भाव की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ेगा। 

वहीं उन्होनें भाजपा पर तंज कसा कि गोडसे की विचारधारा पर वह देश को नफरत की आग में झोंकना चाहती है। 

कार्यक्रम का संयोजन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केडी मिश्र ने किया। 

इसके पहले सांसद प्रमोद तिवारी ने अगई मोड़, रायपुर तियांई, भोजपुर, पूरब देउम, पूरे गोविन्दराम, अमावां, सलेम भदारी के दुखछोर में जनसंपर्क कर क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं का जायजा लिया। 

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, ददन सिंह, केडी मिश्र, धर्मपाल सरोज, अनिल त्रिपाठी महेश, अशोक सिंह, राजू मिश्र, दुष्यन्त सिंह, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, मोनू पाण्डेय, प्रीतेन्द्र ओझा, मुरलीधर तिवारी, शहजाद अंसारी, धर्मेन्द्र मिश्र, केबी सिंह, पप्पू तिवारी, मनोज त्रिपाठी, धीरेन्द्र पाण्डेय, दारा सिंह आदि उपस्थित रहे।