पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार मंहगे दाम पर बेंच रही है पेट्रोल व डीजल- प्रमोद तिवारी
पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार मंहगे दाम पर बेंच रही है पेट्रोल व डीजल- प्रमोद तिवारी
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लालगंज प्रतापगढ़, 29 सितम्बर।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की जेब भरने के लिए अधिक दामों मे पेट्रोल और डीजल बेंच रही है।
उन्होनें कहा कि कमरतोड मंहगाई से जूझ रही देश की जनता पर पेट्रोलियम पदार्थो के आसमान छू रहे दामों से मंहगाई की मार इस समय और ज्यादा असहय हो गयी है। उन्होने कहा कि वर्ष 2013 में कांग्रेस की सरकार ने मंहगा कच्चा तेल खरीदने के बावजूद सस्ते मे डीजल व पेट्रोल बेंचा था।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस समय हालात यह है कि मोदी सरकार सस्ता कच्चा तेल खरीदकर इसे देश में सर्वाधिक मंहगे दामों पर बेंच रही है। उन्होनें कहा कि 2013 में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार के समय अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत एक सौ बीस डालर प्रति बैरल से भी अधिक थी।
उन्होने कहा कि इसके बावजूद पेट्रोल छाछठ रूपये तथा डीजल बावन रूपये में यूपीए सरकार ने जनता को उपलब्ध कराया। वहीं उन्होने कहा कि इस समय अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत मात्र 71.31 डालर प्रति बैरल है। इसके बावजूद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का कहना है कि मोदी सरकार पेट्रोल एक सौ चार रूपये प्रति लीटर तथा डीजल बान्नवे रूपये प्रति लीटर बेंचकर जनता को मंहगाई की मार की पीड़ा पहुंचा रही है।
उन्होने कहा कि मोदी सरकार की सिर्फ चुनिन्दा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए थोपी जा रही मंहगाई से अर्थव्यवस्था मंदी के कारण लड़खडा गयी है। उन्होने कहा कि सरकार पेट्रोल व डीजल पर राजस्व कर में लगातार बढोत्तरी का जनता पर बोझ डाल रही है।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश मोदी सरकार की गलत नीतियो के कारण अर्थव्यवस्था तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर चिंताजनक हालात से गुजर रहा है।
उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम में ताजा आतंकी हमले में सेना के तीन जवानों तथा एक पुलिसकर्मी के घायल होने की घटना से प्रधानमंत्री मोदी तथा गृहमंत्री अमितशाह के आतंकवाद के सफाये के दावे की एक बार फिर कलई खुली है।
वहीं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय मसलों पर जबाबदेही लेने की जगह भाजपा लगातार किसानों को अपमानित कर रही है।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि पहले बीजेपी की सांसद कंगना रनौत और अब केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का भी किसानों के प्रति अपमानजनक बयान भाजपा के चाल चरित्र को बेनकाब कर गया है।
उन्होने कहा कि दिल्ली में अपने हक की लड़ाई लडने के लिए पहुंचे किसानों को केन्द्रीय मंत्री के द्वारा टैक्टरों पर चढ़कर हमले जैसी टिप्पणी से देश भर का किसान फिर मर्माहत हुआ है।
उन्होनें कहा कि मंहगाई तथा किसानों व नौजवानों के साथ हर तबके में मोदी सरकार के छलावे को लेकर जनता हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को जनादेश का कड़ा सबक सिखायेगी।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का यह बयान शनिवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।