प्रधानमंत्री के पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद कार्यक्रम का नेहरू युवा केंद्र द्वारा कुंडा में आयोजन
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़ 25 सितंबर:- नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती महाराना शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान मऊदारा कुंडा में किया गया इसमें उपस्थित सभी अतिथियों तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं शिक्षक ने पंच प्रण की शपथ ली इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक हीरालाल मौर्य ने किया।
युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र मित्र मौला महाराज ने विद्यालय के प्राचार्य अनुराग मौर्य अमरजीत मौर्य पूर्व सहायक निदेशक सूचना आरबी सिंह, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य और मदन मौर्या ने युवा संवाद पर अपने विचार व्यक्त किया प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक समर बहादुर सिंह युवा संवाद पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया, इस अवसर पर युवा संवाद पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पंच प्रण पर अपने-अपने विचार रखें।
जिसकी सराहना की गई इस मौके पर, सृष्टि युवा मंडल के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं द्वारा अमृत कलश में मिट्टी डाली गई तथा विद्यालय प्रांगण में अमृत कलश यात्रा निकाली गई कार्यक्रम का सफल संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार विनय कुमार मिश्रा तथा प्रशिक्षक विश्वजीत सिंह ने किया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने पंडित दीनदयाल के चित्र में माल्यार्पण किया तथा उनके कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में आयोजक सृष्टि युवा मंडल के अध्यक्ष मदन मौर्या ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर राहुल मौर्य, अवनीश तिवारी, प्रकाश चंद मौर्य, कृष्ण कुमार, उमा देवी, तनु, आनंद प्रकाश मौर्य आदि सैकड़ो युवा मंडल के सदस्य मौजूद रहे।