रामनवमी पर 'हिन्दू जागरण मंच' ने रामभक्तों को प्रसाद वितरित किया।

राम नवमी के शुभ अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा अंबेडकर चौराहे पर सैकड़ों रामभक्तों के मध्य हनुमान चालीसा पाठ एवं हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

रामनवमी पर 'हिन्दू जागरण मंच' ने रामभक्तों को प्रसाद वितरित किया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 18 अप्रैल 

राम नवमी के शुभ अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा अंबेडकर चौराहे पर सैकड़ों रामभक्तों के मध्य हनुमान चालीसा पाठ एवं हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया।

उक्त अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक डॉ शिवेशानन्द महाराज ने कहा कि अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम जी के विराजित होने से पूरे विश्व में सनातन धर्म का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज हिन्दू समाज का संगठित होकर हिन्दू राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ना जरूरी है।

जिला सह संयोजक सुनील कुमार मौर्य ने कहा कि हम सभी का धर्म यही है कि हम सभी भगवान श्री राम के पदचिन्हों पर अपने जीवन को साकार करें।

उक्त अवसर पर डॉ सिमरन उपाध्याय, श्रीनारायण शुक्ल, डॉ राजेश्वर उपाध्याय, बालकृष्ण शर्मा, अजय पाण्डेय आदि के अलावा सैकड़ों रामभक्त उपस्थित रहे।