राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी का एक दिवसीय क्षेत्रीय दौरा।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने गुरूवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र में जारी विकास योजनाओं के संचालन में सहयोग मांगा।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी का एक दिवसीय क्षेत्रीय दौरा।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 18 जनवरी।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने गुरूवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र में जारी विकास योजनाओं के संचालन में सहयोग मांगा। 

अपने लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर विपक्ष के उपनेता ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश की जनता को उसके अधिकार दिलाये जाने के लिए मजबूती से जारी रहेगी। 

उन्होनें कहा कि मोदी सरकार युवाओं के सामने सबसे बडी बेरोजगारी तथा किसानों व मजदूरों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के साथ महिलाओं की सुरक्षा में विफलता से जनता का ध्यान हटाने के लिए गैरजरूरी हथकण्डे अपना रही है। 

उन्होने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था दिनों दिन बेपटरी होती जा रही है। इसके बावजूद मोदी सरकार अर्थव्यवस्था के बिगड़ते सूचकांक की विफलता से मुंह मोड़े हुए है। 

उन्होनें कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार सत्ता में बने रहने के लिए गरीब व कमजोर तबके तथा मध्यम वर्ग के अधिकारों व उनकी सुविधाओं से बेखबर होकर संवैधानिक संस्थाओं के भी दुरूपयोग से बाज नही आ रही है। 

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार आंतरिक जिम्मेदारियों को निभाने मे तो पूरी तरह नाकाम है ही, हालात यह है कि सरकार की कमजोर इच्छाशक्ति के कारण चीन सहित वैदेशिक मसलों पर भी राष्ट्रीय हितों पर लगातार कमजोरी प्रदर्शित होती आ रही है। 

उन्होने कार्यकर्ताओं से क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं को प्रभावी बनाए रखने में सक्रिय भूमिका का आहवान किया। 

इसके पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अलावलपुर में पूर्व प्रधान राजपत सिंह की मां के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जतायी। 

वह बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे और यहां दर्शन पूजन कर बाबा धाम में चल रहे विकास कार्यो का भी अवलोकन किया। 

बाबा धाम में श्रद्धालुओं ने सांसद प्रमोद तिवारी से मिलकर हाल ही में विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा उनके प्रयास से यहां रीवर फ्रन्ट के लिए दो करोड से अधिक की धनराशि मंजूर कराये जाने के लिए खुशी भी जतायी। 

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, आशीष उपाध्याय, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, प्रधान रोहित सिंह, अशोकधर द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।