अनियंत्रित कार ने 4 संगे भाईयो को कुचला,हादसे में एक भाई की दर्दनाक मौत,तीन भाई घायल

रिपोर्ट--गौरव तिवारी( संवाददात)
प्रतापगढ़। मामला नगर कोतवाली के जेल रोड के पास का है जहा अनियंत्रित कार ने सब्जी ले रहे चार भाईयो को कुचल दिया,हादसे में बड़े भाई संदीप की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि तीन संगे भाई घायल हो गए,जिनको आनन फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहा से डाक्टरों ने तीनों भाइयों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया,वही हादसे के बाद कार पलट गई,वही कार चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
दिलीपपुर थाने के बसीरपुर गांव के रहने संदीप ,मुन्ना ,संजय,गुड्डू,संगे भाई है वह शहर के आजाद नगर में फर्नीचर की दुकान खोल रही है,आज शाम 8 बजे दुकान बंद कर घर जा रहे थे,इसी दौरान वह जेल रोड के पास सब्जी लेने के लिए रुक गए,सड़क किनारे सब्जी खरीदते समय बेकाबू कार ने चारो भाईयो को टक्कर मारते हुए कुचल दिया,जिसके बाद कार पुलिया से टक्करा कर पलट गई,हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और कार चालक की तलाश तेज कर दी है,