प्रतापगढ़ में जिला यूथ कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक संपन्न।
प्रतापगढ़ में जिला यूथ कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक संपन्न।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 14 सितम्बर।
बैठक जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उ0प्र0 युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नाजिम अली मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नाजिम अली का अंगवस्त्रम व माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक का आयोजन व संचालन युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नफीस खान ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व प्रदेश महासचिव नाजिम अली ने कहा कि यूथ कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी की रीड़ है प्रतापगढ़ का प्रभार मुझे मिला है, मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जनपद में संगठन को खड़ा करके ही दम लूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं लगकर संगठन का निर्माण करूंगा। युवा कांग्रेस को मजबूत किये बगैर कांग्रेस मजबूत नहीं होगी।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ0नीरज त्रिपाठी ने कहा कि युवा कांग्रेस के साथियों के बगैर कांग्रेस मजबूत नहीं हो पा रही है। मैं भी युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष रह चुका हूं, मुझे पूरा अनुभव है। में संगठन बनाने में पूरा सहयोग करूंगा।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 वी0के0 सिंह, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, सेवादल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल, महिला अध्यक्ष सरोज कश्यप,जिला सचिव सुरेश मिश्र, सदर विधानसभा अध्यक्ष रेशू पांडेय, रानीगंज विधानसभा अध्यक्ष जावेद, महासचिव मुन्ना लाल यादव, सलमान खान, राम रतन तिवारी, मोहम्मद इदरीस, अनुज कुमार पांडे, रामधन यादव, सुधीर तिवारी, राजू सोनी, मोहम्मद शहजाद अली सलमानी, साहिल खान, नूर आलम, शाहरुख खान, सद्दाम हुसैन, साहिल, आदिल , शोएब, प्रदीप, शिवम यादव, मुन्ना लाल यादव, मोहम्मद बसर खान, रवि प्रताप सिंह सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।