हमारी कौमी एकता दुनिया में है मुल्क की खास खूबसूरती- प्रमोद तिवारी
हमारी कौमी एकता दुनिया में है मुल्क की खास खूबसूरती- प्रमोद तिवारी
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लालगंज प्रतापगढ़, 5 अप्रैल।
सांगीपुर के गांधी इण्टर कालेज के बगल स्थित सामुदायिक प्रेक्षागृह में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में भारी तादात में रोजेदारों का जमावड़ा हुआ।
इफ्तार के पहले लोगों ने राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं इलाकाई विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ मुल्क में तरक्की तथा खुशहाली के लिए मालिक से दुआ मांगी।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि दुनिया में हिन्दुस्तान की खूबसूरती हमारी कौमी एकता की मिसाल में ही है।
उन्होने कहा कि रमजान का यह महीना हमें एक साथ कदम बढ़ाते हुए मोहब्बत की ताकत पर वतन की तरक्की और इसे दुनिया में शानदार बनाये रखने की राह दिखलाता है।
सांसद प्रमोद तिवारी ने रमजान के मुकददस महीने की लोगों को मुबारकबाद सौंपते हुए इस बात की भी तारीफ की कि रामपुर खास में अर्से से भाईचारे की मजबूती मिसाल बनी हुई है।
इफ्तार मे शामिल हुई इलाकाई विधायक एवं सूबे की कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रमजान के महीने में खुदा हमारी हर नेेकी को कबूल किया करता है।
विधायक मोना ने कहा कि यह मौका हमें मुल्क में अमन व चैन के साथ वतन परस्ती का पैगाम दिया करता है।
विशेष मेहमान पूर्व विधान परिषद सदस्य एसपी सिंह पटेल रहे। इफ्तार पार्टी में सबसे पहले शाही इमाम मो. ईसा ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से प्रमोद तिवारी को हाजी रूमाल भेंट करते हुए उनकी रहनुमाई में इलाके की कामयाबी पर लोगों से एकजुटता की बात कही।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अमिताभ शुक्ल ने आयोजन समिति की ओर से प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना व पूर्व एमएलसी एसपी सिंह पटेल को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।
इफ्तार दावत के बाद राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी तथा एमएलए मोना ने एक एक कर लोगों से मुलाकात कर सबकी सलामती को लेकर दुआ की।
ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू ने स्वागत तथा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दृगपाल यादव ने आभार जताया।
इस मौके पर नन्हें खाँ, राजा मुन्ना, मो. इरफान, सहाबुददीन, अनवारूल हसन, अमीन अंसारी, मो. मुख्ताक, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, रिंकू सिंह परिहार, लल्लन सिंह, अशोकधर दुबे, रामकृपाल पासी, महेन्द्र सिंह, रामबोध शुक्ल, इम्तियाज खां, छोटे लाल सरोज, धर्मेन्द्र शुक्ल आदि रहे।