पर्यावरण सन्तुलन बनाये रखने के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें: लायन के0 बी0 सिंह

ये विचार आज यहां विद्या बिहार में सरस्वती शिशु मन्दिर के सामने वृक्षारोपण के दौरान लायन्स क्लब हर्ष के अध्यक्ष लायन के0 बी0 सिंह ने व्यक्त किये।
 
ग्लोबल भारत न्यूज


पर्यावरण सन्तुलन बनाये रखने के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें: 
लायन के0 बी0 सिंह

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 1 अगस्त।

ये विचार आज यहां विद्या बिहार में सरस्वती शिशु मन्दिर के सामने वृक्षारोपण के दौरान लायन्स क्लब हर्ष के अध्यक्ष लायन के0 बी0 सिंह ने व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण सन्तुलन बनाये रखने के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण आवश्यक है। मानव जाति का अस्तित्व वृक्षों पर निर्भर करता है। मानव जीवन में वृक्षों का बहुत बड़ा महत्व है। वृक्षारोपण की कमी से हमारा पर्यावरण दूषित होता जा रहा है जिससे मानव जीवन को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। 

इस अवसर पर पर्यावरण गोष्ठी के मुख्य वक्ता लायन डा0 एस0 के0 पाण्डेय ने कहा कि हमारे जीवन में पानी व भोजन का जितना महत्व है उतना ही महत्व हमारे जीवन में पेड़ पौधों का है। हम अधिक से अधिक वृक्ष रोपित कर पर्यावरण सन्तुलन बनाये रखने में सहयोग कर सकते है। 

उन्होने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना होगा। 

इस अवसर पर लायन्स क्लब के डायरेक्टर वरिष्ठ लायन सतीश शर्मा तथा प्रशासक लायन सन्तोष भगवन ने भी गोष्ठी को सम्बोधित किया तथा वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। 

उन्होने लायन्स क्लब के सभी पदाधिकारियों/सदस्यों का आवाहन किया कि वे अपने पास-पड़ोस में जनसामान्य को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करके अधिक से अधिक वृक्षरोपित करायें, जिससे पर्यावरण सन्तुलन बना रहे। 

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आन्दोलन बनाने पर बल दिया। 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में लायन्स क्लब हर्ष के निदेशक लायन सतीश शर्मा, प्रशासक लायन सन्तोष भगवन, अध्यक्ष लायन कुंवर बहादुर सिंह, सचिव लायन राजेश बहादुर पाल, कोषाध्यक्ष लायन अरविन्द सिंह, लायन आलोक सिंह, लायन लालजी चौरसिया, लायन क्षितिज श्रीवास्तव, लायन आशुतोष त्रिपाठी, लायन अनिल पाण्डेय, लायन डा0 एस0के0 पाण्डेय, लायन आर0बी0 सिंह, लायन सुभाष सोनी, क्लब की प्रथम महिला लायन विनीता सिंह तथा क्षेत्र की प्रतिमा त्रिपाठी, प्रमोद प्रजापति, अनुराग प्रजापति आदि ने वृक्षारोपण भी किया तथा वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम के संयोजक लायन आशुतोष त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि आज जो पौधे रोपित किये गये है उनमें अमरूद, नीबू, आंवला, आम, बेल, नीम, जामुन आदि को प्रमुखता दी गयी।