छात्राओं पर फत्तियां कसने वाले युवक को पुलिस ने सिखाया सबक, रात भर खानी पड़ी मनचले युवक को हवालात की हवा

रात भर हवालात की हवा खाने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर मनचले युवक को कड़ी नसीहत देते हुए शांति भंग में पाबंद कर दिया। एसओ संतोष सिंह ने बताया कि युवक की उम्र करीब 35 वर्ष थी जिसकी हिदायत देते हुए पाबंद किया गया।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 22 सितंबर:- विद्यालय आने जाने के दौरान रास्ते में खड़े होकर उन पर फत्तियां कसना युवक को महंगा पड़ गया। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को धर दबोचा और उसे पूरी रात हवालात में बंद कर अरदब देते हुए शांति भंग में पाबंद कर दिया।
 
पूरा मामला- हथिगवां के सरैया प्रवेशप, भदरी, फूलमती, खिदिरपुर गांव की कई छात्राएं रामा इंटर कालेज रामापुर में पढ़ाई करने के लिए जाती है। उनके विद्यालय आने जाने के दौरान गांव का नीरज पंडित नाम का युवक रास्ते में खड़े होकर फत्तियां कसना और उनकी मोबाइाल से फोटो खींचकर छात्राओं को परेशान करता था। पहले तो छात्राओं ने सोचा कि वह अपनी आदत में सुधार कर लेगा, लेकिन जब उसकी आदत में सुधार नही हुआ तो छात्राओं ने धैर्य रूट गया। गुरूवार की शाम विद्यालय से छूटने के बाद करीब दर्जन छात्राएं साइकिल लेकर सीधे हथिगवां थाने पहुंची। जहां पर एसओ सतोष सिंह अपनी कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, भारी संख्या में छात्राओं को थाना परिसर मे देख पुलिस कर्मी भी किसी अनहोनी की घटना से सहम गए। जानकारी एसओ को हुई तो वह बाहर निकले और सभी बच्चियों को आदर के साथ कुर्सी पर बैठाया और चाय नाश्ता कराया। उन्होंने बच्चियों के आने का कारण पूरा तो सभी ने एक सुर में युवक द्वारा की जा रही हरकत में बारे में जानकारी दी।

रात भर खानी पड़ी हवालात की हवा- जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और तत्काल पुलिस टीम भेजकर रास्ते में खड़े होकर छात्राओं का इंतजार कर रहे मनचले युवक को धर दबोचा।छात्राएं बदनामी के भय से पुलिस को तहरीर नही दी। ऐसे में पुलिस ने युवक की बाइक को सीज करते हुए उसे रात भर हवालात में बंद कर रखा। रात मे कई लोग उसकी पैरवी में छुड़वाने के लिए गए, लेकिन पुलिस ने किसी की नही सुनी। रात भर हवालात की हवा खाने के बाद पलिस ने शुक्रवार की दोपहर मनचले युवक को कड़ी नसीहत देते हुए शांति भंग में पाबंद कर दिया। एसओ संतोष सिंह ने बताया कि युवक की उम्र करीब 35 वर्ष थी जिसकी हिदायत देते हुए पाबंद किया गया।