अतिसंवेदनशील बूथों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर: मान्धाता में आईजी रेंज प्रयागराज ने कोतवाली का निरीक्षण कर परखी हकीकत

 
निरीक्षण
संवाददाता-अमित सिंह (राहुल)

    ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़/मान्धाता : कोतवाली मान्धाता में आईजी रेंज प्रयागराज चन्द्रप्रकाश द्वितीय ने गुरुवार शाम पहुंच कर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया इस दौरान जिले के कप्तान सतपाल अंतिल भी मौजूद रहे वहीं आईजी ने कोतवाली मांधाता का निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क और कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों और फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति को जाना कोतवाली मान्धाता के निरीक्षण के दौरा आईजी को सब कुछ दुरुस्त मिला है।

आईजी रेंज प्रयागराज ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि आगामी निकाय चुनाव के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार रहे और अपराधियों पर खास निगरानी रखें वहीं अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस मुस्तैद रहेगी और कैमरों से भी निगरानी भी रखेंगी। 

निकाय चुनाव में पुलिस तैयार

आईजी रेंज प्रयागराज ने जिले अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की जिले के कप्तान सतपाल अंतिल का कहना है कि निकाय चुनाव में अतिसंवेदनशील बूथों की लिस्ट तैयार कर ली गयी और साथ ही टॉप माफियाओं के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है चुनाव में शराब कारोबारी जो गांव में कच्ची शराब का कारोबार करते हैं उन पर भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है और जिले के प्रत्येक थानों में इस अभियान पर निरंतर कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। 

वहीं कोतवाली मांधाता औपचारिक निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एसएसआई भृगु नाथ मिश्र के साथ कोतवाली के कई उपनिरीक्षक व आरक्षी मौजूद रहे।