प्रतापगढ़ -हाई विद्युत करंट का तार गिरने से घंटों बाधित रही आपूर्ति
कुंडा के रामबाग चौसा मयूर बिहार कालोनी के पास एक महुआ का पेड़ गिरने से खींची गई 33 हजार विद्युत लाइन पर गिर गया। जिससे लाइन का तार टूट गया

प्रतापगढ़ : कुंडा से चौसा के लिए हाई बोल्ट विद्युत लाइन विभाग द्वारा खींची गई है। शनिवार की रात रामबाग चौसा मयूर बिहार कालोनी के पास एक महुआ का पेड़ गिरने से खींची गई 33 हजार विद्युत लाइन पर गिर गया। जिससे लाइन का तार टूट गया। पेड़ गिरने की वजह से दो घंटे से अधिक आवागमन बाधित रहा। वाहनों की दोनों तरफ लम्बी कतार लग गई थी। कुंडा की तरफ से घर जा रहे करीम नगर चौसा गांव निवासी राजीव मिश्रा उर्फ बराती लाल ने घटना की जानकारी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलने केबाद मौके पर पहुंचे लाइन मैन द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद कराकर टूटी हुई लाइन को दुरूस्त किया गया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ कटवाकर लाइन को दुरूस्त कराया गया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। लाइन चालू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।