श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान समिति के संयोजकत्व में नगर की कई बस्तियों में प्रभात फेरी निकाली गई।
श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान समिति के संयोजकत्व में नगर की कई बस्तियों में प्रभात फेरी निकाली गई।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 17 जनवरी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग संघ चालक रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आज पूरे देश में ऐसा वातावरण व्याप्त है कि चारों तरफ भगवान राम के आदर्शों की चर्चा है।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया का हर देश रामायण को जानने के लिए एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र को शिरोधार्य करने के लिए अग्रसर हो रहे हैं।
श्री राम बस्ती, दयानंद बस्ती, शिव बस्ती, दुर्गा बस्ती, मां काली बस्ती, केशव बस्ती, अर्जुन बस्ती, हनुमत बस्ती, वीर सावरकर बस्ती आदि नगर के अनेक मोहल्लों में प्रातःकाल राम भक्त ढोल, मंजीरा की धुन पर "श्री राम जय राम जय जय राम"- विजय मंत्र का उच्चारण करते हुए "जय श्री राम" के उद्घोष के साथ भाव जागरण प्रभात फेरी निकाली गई।
इसी प्रकार संघदृष्टि से प्रतापगढ़ जिले के सभी खंडों में प्रातःकाल अनेक गांवों में राम भक्त निकलकर प्रभात फेरी के रूप में राममय वातावरण में इस आशय का भाव जागृत किया कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को सभी राम भक्त अपने-अपने निकट के मंदिरों में दिन में भजन, कीर्तन, हनुमान चालीसा का पाठ, विजय मंत्र का पाठ, सुंदरकांड का पाठ आदि आध्यात्मिक कार्यक्रमों को संपन्न करेंगे।
इसी क्रम में आज नगर पंचायत गड़वारा में रथ के साथ शोभा यात्रा मेंश्रीराम लक्ष्मण सीता के साथ देदीप्यमान रहे। शोभा यात्रा में अनेक राम भक्त हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक चिंतामणि, जिला प्रचारक शिव प्रसाद, जिला कार्यवाह हेमंत कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचार प्रमुख एवं श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान समिति प्रतापगढ़ के जिला सहसंयोजक प्रभा शंकर पांडेय, अभियान के जिला सहसंयोजक शिव शंकर सिंह, सहसंयोजक महेश गुप्ता, अभियान के प्रचार प्रमुख शिवेश शुक्ला, विवेक कुमार, जिला प्रचार प्रमुख अंकुर श्रीवास्तव, राज नारायण, नगर प्रचारक आलोक, अभय सिंह, दक्ष चौहान, सीतांशु ओझा, अजय कुमार पांडेय, प्रभात, रामकेवल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शेषमणि, हीरेंद्र, विजय बहादुर, केडी सिंह, विजय सिंह, शिव कुमार सोनी, अनामिका उपाध्याय, सारिका श्रीवास्तव, छाया सुधांशु रंजन आदि अनेक राम भक्त उपस्थित रहे।