प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस नेता कपिल द्विवेदी के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस नेता कपिल द्विवेदी के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 27 अप्रैल।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने आज प्रतापगढ़ नगर आगमन के दौरान कांग्रेस नेता स्व. कपिल द्विवेदी जी के विवेकनगर आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जी का शोक संवेदना पत्र स्व. कपिल द्विवेदी जी के पिता शंभू नाथ द्विवेदी जी को सौंपा l
प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्र के माध्यम से उनके परिवारजनों से कहा कि उनके द्वारा पार्टी के लिए किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता l
प्रमोद तिवारी जी ने कहा कि कपिल द्विवेदी मेरे परिवार के सदस्य थे और खाटी कांग्रेसी थे, उनका इतनी जल्दी हम सबको छोड़कर जाना प्रतापगढ़ कांग्रेस परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है l कपिल जी कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे, हमेशा कांग्रेस के लिए जिए, कांग्रेस के लिए लड़े एवम कांग्रेस में ही रहते हुए मर गए l
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना किया कि स्व. कपिल द्विवेदी जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिजनों को इस भारी दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें l
शोक संवेदना में मुख्य रूप से पंडित श्याम किशोर शुक्ला, नगर अध्यक्ष इरफान अली, डा.लालजी त्रिपाठी, भगौती प्रसाद तिवारी, डॉ प्रशांत देव शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.वी.के.सिंह, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष/कार्यालय प्रभारी वेदान्त तिवारी, प्रशान्त सिंह,राम रतन तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला, अजीत सिंह, विश्वास सिंह, रामू पाण्डे, मो हुजैफ, अशुतोष तिवारी, विश्वास सिंह, संजय इस्तियाक, बेलाल अहमद, जावेद अहमद, सलमान ख़ान, देवमणि पांडेय,आदि उपस्थित रहे।