प्रतापगढ़- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगो की मौत,,एक गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट------अनुराग तिवारी(संवाददाता)
प्रतापगढ़। ओवरलोड बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दो लोगों की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज की तरफ से आ रहे बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पर तीन लोग सवार थे। वह बाघराय थाना क्षेत्र के खरगापुर के पास पहुँचा ही था कि अचानक ट्रैक्टर चालक पप्पू पुत्र चंदन 30 निवासी इमामगंज (लालगोपालगंज नबाबगंज) से बेसुध हो गया और ओवरलोड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया । ट्रैक्टर1 ट्रॉली के नीचे दबने से चालक के अलावा सवार जितेंद्र उर्फ भगत (19 )पुत्र जमुना प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। और तीसरे युवक सुरेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी इमामगंज लालगोपालगंज प्रयागराज गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बाघराय संजय पांडेय ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और मृतक व घायल के परिजनों को सूचना दी।खबर लिखे जाने तक शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है