प्रतापगढ़-अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत
रिपोर्ट---अनुराग तिवारी(सांवददाता)
प्रतापगढ़। नव वर्ष 2024 के जश्न मनाने के बाद लोग अपने-अपने घरों की ओर जा रहे थे। वही नगर के दो प्रतिष्ठित व्यवसायी टाइल्स वा मार्बल का काम करने वाले संजय मौर्य 25 पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल मौर्य मोहल्ले के सोनी क्लॉथ स्टोर के मालिक अमृतलाल सोनी के छोटे बेटे आकाश सोनी 24 वर्ष दोनों साथी एक ही बाइक से अलीगंज चौराहे पर सोमवार की रात लगभग करीब नौ बजे कुछ खरीदारी करने के लिए पहुंचे। दोनों जब तक कुछ समझ पाते, तब तक रायबरेली की ओर से आ रहे अनियंत्रित डंपर में बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को सीएचसी काला काकर ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचते पहुंचते दोनों ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही दोनों घरों में हाहाकार मच गया। साथ ही व्यापारियों में भी शोक की लहर छा गई। थाना प्रभारी जयचंद भारती ने बताया कि ट्रक चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।