प्रतापगढ़-श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 25 यात्री घायल
मां विंध्याचल दर्शन करने जा रहे उन्नाव जिले के श्रद्धालुओ की बस हुई हादसे की शिकार
Updated: Apr 9, 2024, 08:29 IST
प्रतापगढ़। हथियावां थाना क्षेत्र के फूलमती के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 25 श्रद्धालु इस हादसे में घायल हो गए । जिसमें से 12 यात्रियों को गंभीर हालत में प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के उन्नाव के बिंदिया गांव के रहने वाले करीब 50 लोग मां विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी बस लखनऊ हाईवे के हथिगवां थाना क्षेत्र के फूलमती के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया । इस हादसे में उन्नाव जनपद के धाता निवासी रामनारायण की 12 साल की बेटी संध्या, 50 वर्षीय कृष्ण कुमार सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
वहीं सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर और ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से दर्जन भर श्रद्धालुओं को प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है।