प्रतापगढ़-बेख़ौफ़ दबंगों द्वारा तोड़ी जा रही गरीब की पुश्तैनी दीवार,किया गया मामले की शिकायत
शिकायत के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 के सिपाही पल्ला झाड़कर लौटे वापस।
Oct 25, 2023, 11:38 IST
प्रतापगढ़। बाघराय थाना अंतर्गत काशीपुर डुबकी निवासी विनोद विश्वकर्मा के घर को कुछ दबंग व्यक्तियों द्वार घर को तोड़कर कब्जा किया जा रहा है जब पीड़ित विनोद कुमार ने डॉयल 112 को फोन करके बुलाया तो वो भी काम बंद न करवाने को कहकर अपना पल्ला झाड़ा अगर पुलिस ही ऐसा रवैया अपनाएगी तो कैसे होगी लोगो की रक्षा ऐसे में बड़ी घटना को जन्म मिल जाता है। पीड़ित विनोद विश्वकर्मा ने पूरे मामले की शिकायत प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक से किया है और मामले में न्याय की गुहार लगाई है।