प्रतापगढ़।संड़ौरा ग्राम सभा में हुई प्रधान के ऊपर कार्यवाही को लेकर हुई बैठक में हंगामा,ग्रामीणो ने लगाया आरोप

शिवगढ़ एडीओ पंचायत का कहना है कि भी बैठक सफल रही लेकिन ग्रामीण बैठक का बहिष्कार कर घोटाला और भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त ग्राम प्रधान के निलंबन की मांग पर अड़े रहे।
 
Global bharat news

रिपोर्ट-गौरव तिवारी( संवाददाता)
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़। संड़ौरा ग्राम सभा में प्रधान के ऊपर कार्यवाही को लेकर हुई बैठक में जमकर हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की डीएम के आदेश पर डीपीआरओ के नेतृत्व में यह बैठक होनी थी लेकिन लोकायुक्त में भ्रष्टाचार के मामले में पार्टी बने शिवगढ़ के एडीओ पंचायत राजेश प्रताप सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश सिंह को बैठक में भेज दिया। जिसे लेकर घण्टो हंगामा हुआ। बाद में  भारी पूलिस बल मौके पर पहुंचकर किसी तरह ग्रामीणो को शांत कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधान पर पैसे के दुरुपयोग समेत  गंभीर आरोप भी लगाया।

 शिवगढ़ विकासखंड के संड़ौरा गांव के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान के ऊपर निलंबन की कार्रवाई करने के लिए खुली बैठक बुलाई गई थी। डीएम ने इस बैठक में डीपीआरओ हो जाने का निर्देश दिया था लेकिन डीपीआरओ स्वयं न जाकर इस बैठक में शिवगढ़ के एडीओ पंचायत राजेश प्रताप सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश सिंह को बैठक में भेज दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारियों के ऊपर पहले ही लोकायुक्त में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्हें पार्टी बनाया गया है और ऐसे में जब दोनों अधिकारी स्वयं भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त है तो आखिर ग्राम प्रधान के ऊपर कैसे कार्रवाई करेंगे। जिसे लेकर घण्टो हंगामा हुआ ।सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची किसी तरह समझा कर ग्रामीणों को शांत कराया। हालांकि एडीओ पंचायत का कहना है कि भी बैठक सफल रही लेकिन ग्रामीण बैठक का बहिष्कार कर घोटाला और भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त ग्राम प्रधान के निलंबन की मांग पर अड़े हैं।