प्रतापगढ़-एंटी करप्सन टीम ने रिश्वत लेते कानूनगो को किया गिरफ्तार, 3 बाद है रिटायर्डमेंट

पट्टी तहसील में तैनात कानूनगो रमा शंकर सिंह को ₹6000 का घूस लेते टीम ने चिलबिला से गिरफ्तार किया है
 
Kanoongo Rama shankar singh Arest

रिपोर्ट-गौराव तिवारी(संवाददाता)

प्रतापगढ़। एंटी करप्सन टीम ने रिश्वत लेते कानूनगो रमाशंकर को किया गिरफ्तार,मकान बनाने की रिपोर्ट लगाने के नाम पर पीड़ित से 6000 रुपये लेते कानूनगो को किया गया रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन की 6 सदस्यसीय टीम ने तीन दिन में सेवानिवृत्ति हो रहे कानूनगो को किया गिरफ्तार,पट्टी तहसील में तैनात कानूनगो रमा शंकर सिंह को किया गया है गिरफ्तार,नगर कोतवाली के चिलबिला के पास से हुई गिरफ्तारी, एंटी करप्शन प्रयागराज की बताई जा रही है टीम।

एंटी करप्शन की इंस्पेक्टर अंजली यादव की नेतृत्व में पहुंची है टीम, वही आंटी करप्शन की टीम की कार्रवाई से राजस्व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है,आपको बताते चले की कंधई थाना पयासपुर के रहने वाले उदयराज ने एंटी करप्शन टीम को कानूनगो रमाशंकर की शिकायत की थी,मकान बनाने में रुकावट पैदा कर उनके पक्ष में रिपोर्ट लगाने के नाम पर 6 हजार रुपए अवैध धन की डिमांड की थी,आज एंटी करप्शन की टीम प्रतापगढ़ पहुंची,वही पीड़ित ने घूस देने के लिए नगर कोतवाली इलाके में बुलवाया जिसके बाद घूस लेते कानूनगो को टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया,वही कानूनगो का तीन दिन में रिटायरमेंट था।