प्रतापगढ़-आयुष्मान भव: अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंडा में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर 162 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया
प्रतापगढ़ : आयुष्मान भवः अभियान के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंडा में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर 162 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया। मेले का उद्घाटन संतोष सिंह ब्लॉक प्रमुख कुंडा द्वारा किया। अधीक्षक डॉ राजीव त्रिपाठी द्वारा बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत मेले में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानें के साथ विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया है। स्वास्थ्य मेले में जनरल ओ.पी.डी.,मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं,चर्म रोग सेवाएं ,स्वास्थ्य और स्वस्थ्य जीवन शैली ,आभा आई डी एवं आयुष्मान भारत कार्ड बनाना, क्षय रोग और कुष्ठ रोग की स्क्रिनिग, उच्च रक्तचाप,मधुमेह और तीन सामान्य कैंसर ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल जैसी बीमारियों की स्क्रिनिग, गर्भवती और नवजात को टीकाकरण, ई संजीवनी टेली कंसल्टेशन आदि की व्यवस्था की गयी थी , स्वस्थ्य मेले में डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ शिवेश, डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ रोहित सिंह, आशीष दूबे बी.सी.पी.एम.,रमेश सिंह यादव बी. पी.एम.,जितेंद्र सिंह, जसवीर सिंह,सत्य पाल चौबे,अरुणा शुक्ला, आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। संग्रामगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रह में आयुष्मान भव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा शर्मा ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज सिंह ने मेले में आए हुए स्वास्थ्य कर्मियों आशा बहू एवं इलाज हेतु आए हुए मरीजों को जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत रामपुर संग्रामगढ़ विकास क्षेत्र में आने वाली 6 पीएचसी एवं संग्रह सीएससी पर रविवार को भी अस्पताल खुलेगा और अस्पताल मरीज भी देखे जाएंगे और दवा भी वितरित की जाएगी। आयुष्मान कार्ड के बारे में बताते हुए कहा कि अब आयुष्मान कार्ड भी सीएचसी से ही बनेगा। यदि उसमें परिवार के किसी भी सदस्यों का नाम छूटा है, वह भी जोड़ने का काम स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर करेंगे स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विधवक जानकारी दिया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, बीपीएम पीपी तिवारी, डॉ तोष, डॉ रोहित गौतम, डॉ अफरोज, मोईद, अरविंद कुमार, शिप्रा अग्रहरि, विभा प्रकाश, जिला पंचायत सदस्य लालजी यादव, रघुराई सरोज, प्रधान संतोष मौर्य, आलोक पटेल आदि मौजूद रहे।