प्रतापगढ़ : पीएम आवास में बड़ा फर्जीवाड़ा, रिश्वत लेकर अपात्रों को आवास आवंटित करने का आरोप
अधिकतर अपात्रों को बिना निर्माण कार्य के आरम्भ हुए आवंटित हो चुकी है धनराशि जबकि कुछ लोगों को है अगली क़िस्त का इंतजार।
Apr 12, 2023, 06:32 IST
ग्लोबल भारत न्यूज़
www.GlobalBharatNews.Com
www.GlobalBharatNews.Com
- प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा पात्रों नही बल्कि अपात्रों को आवंटित किए गए आवास
- सरकार द्वारा संचालित गरीब कल्याण योजनाओं को जिम्मेदारों की मिली भगत से प्रतिनिधि लगा रहे पलीता।
- प्रधानमंत्री आवास में फर्जीवाड़े व घूस मामले में बी डी ओ ने किया स्थलीय निरीक्षण।
- जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला.....प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को योजना में अपात्र घोषित कर अपात्रों को आवंटित किया गया आवास।
- जिनके पहले से बने हैं पक्के मकान उनको रिश्वत ले पात्र दिखाकर मुहैया कराया गया आवास ।
- अधिकतर अपात्रों को बिना निर्माण कार्य के आरम्भ हुए आवंटित हो चुकी है धनराशि जबकि कुछ लोगों को है अगली क़िस्त का इंतजार।
- शिकायती पत्र मिलने के बाद सोमवार को खंड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथ धाम राजीव पाण्डेय द्वारा पहुंचकर गहनता से की गई मामले की जांच।
- हालांकि पूरे प्रकरण कुछ भी स्पष्ट बोलने से बच रहे हैं खंड विकास अधिकारी।
- हालांकि उन्होनें सत्यता पाए जाने पर उचित विधिक कार्यवाही के साथ रिकवरी कराने का दिया है भरोसा।
- स्थानीय ग्राम निवासी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बंध में अपात्रों को आवास आवंटित कराए जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर की गई थी जांच की मांग।
- जिस प्रकरण को संज्ञान में लेकर कराया गया स्थलीय निरीक्षण
- अब देखना होगा भ्रष्टाचारियों पर कब तक होती है कार्यवाही।
- प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के होशियार पुर ग्राम सभा का है पूरा मामला।