Pratapgarh : नवसृजित नगर पंचायत मान्धाता से अपना दल यस से अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी के लिए भाजपा व अपना दल यस के पदाधिकारियों ने किया मान्धाता बाजार में लोगों से जनसंपर्क
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़/मान्धाता : प्रदेश में नगर निकाय का चुनाव प्रचार चरम पर चल रहा है भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल एस ने नवसृजित नगर पंचायत मान्धाता से महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारी है जिले के नवसृजित नगर पंचायत मांधाता से अध्यक्ष पद के लिए अपना दल यस ने महिला प्रत्याशी इंद्रकली को टिकट दिया है जिसके प्रचार प्रसार के लिए अपना दल एस के कार्यकर्ता के साथ-साथ भाजपा के भी कार्यकर्ता क्षेत्र में डटे हुए हैं और चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं और अपना दल एस की महिला प्रत्याशी इंद्रकली को जिताने की अपील जनता से कर रहे हैं इसी कड़ी में गुरुवार को नवसृजित नगर पंचायत मान्धाता से अपना दल एस के प्रत्याशी इंद्रकली के लिए अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव के के पटेल, विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल मांधाता मंडलध्यक्ष विक्रांत सिंह "नवीन" अपना दल एस युवा मंच के जिलाध्यक्ष राजकुमार पटेल ने इंद्रकली के समर्थन में पैदल ही मांधाता बाजार में लोगों से तूफानी जनसंपर्क किया इस तूफानी जनसंपर्क में नारी शक्तियों की अहम भूमिका रही इस दौरान भाजपा व अपना दल यस के कार्यकर्ताओं द्वारा कप प्लेट पर बटन दबाकर जिताने की अपील की गई मांधाता मंडलध्यक्ष विक्रांत सिंह नवीन ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो काम व्यापारी महिलाओं युवाओं किसानों मजदूरों व्यापारियों आदि के लिए किया है वह किसी अन्य दल की सरकार ने आज तक किसी सरकार ने नहीं किया हम इसी मुद्दे पर लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं और लोगों का अपार समर्थन अपना दल एस की महिला प्रत्याशी इंद्रकली को मिल रहा है इस दौरान प्रत्याशी के पुत्र बादल पटेल ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता हमारी माता जी को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाती है तो नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में चौमुखी विकास होगा और मांधाता नगर पंचायत एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में उभर कर सामने आएगी इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अपना दल एस के कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में जनता भी मौजूद रही।