Pratapgarh : भाजपा की सहयोगी अपना दल-S पहली बार निकाय चुनाव में ठोकेगी ताल
नवसृजित नगर पंचायत मान्धाता से अपना दल एस के प्रत्याशी को जिताने के लिए भाजपा व अपना दल एस के पदाधिकारियों ने की बैठक

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़/मान्धाता : जहां एक ओर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है और चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है वहीं राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं और किस क्षेत्र में किसका कितना वोट है उसकी गणित लगा रहे हैं।
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी पार्टी अपना दल एस (सोनेलाल) ने भी पहली बार नवसृजित नगर पंचायत मांधाता से अध्यक्ष पद प्रत्याशी इंद्रकली पटेल माता (बादल पटेल) अपना भरोसा जताया है जिसे जिताने के लिए भाजपा व अपना दल एस के पदाधिकारियों ने एक मैरिज हॉल में बैठक कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए वोट मांगे इस बैठक में अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल मांधाता भाजपा मंडलध्यक्ष विक्रांत सिंह (नवीन) सहित दोनों दलों के कार्यकर्ताओं समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं भाजपा अपना जनाधार बढ़ाने के लिए नवसृजित नगर पंचायत मान्धाता से सभासद के 14 प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है वही आने वाले 4 मई को दोनों पार्टी के पदाधिकारियों ने कप प्लेट व कमल के फूल पर विजई बनाने की अपील की।