प्रतापगढ़।गैंगरेप के आरोपियों के घर पुलिस लेकर पहुँची बुलडोजर,आरोपी व परिजन फरार

नाबालिग किशोरी के साथ मोबाइल दुकानदार ने साथियों संग किया गैंगरेप, वसीम समेत 4 पर केस दर्ज
 
Pratapgarh gangraoe

रिपोर्ट-डॉ. अमित पांडेय( संवाददाता)
प्रतापगढ़ । मोबाइल की दुकान पर मोबाइल बनवाने गई नाबालिग किशोरी के साथ दुकानदार व उसके साथियों के द्वारा गैंगरेप की वारदात के अगले दिन भारी पुलिस बल आरोपियों के घर पहुची । पुलिस के साथ साथ राजस्व विभाग की टीम भी   आरोपियों के घर पहुँची । उनके साथ बुलडोजर का जत्था देख गांव के लोग सकते में हैं । अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों के घर पर किसी भी समय बुलडोजर गरज सकता है । फ़िलहाल आरोपी व उनके परिजन घर छोड़कर फरार हैं । 2 दिन पहले हुई इस घटना को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है । पुलिस ने पीड़िता के पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर 4 लोगों के विरुद्ध, नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार की वारदात का मामला दर्ज किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक पट्टी इलाके के बेलसंडी गांव निवासी  वसीम ने उडियाडीह मोड़ पट्टी में अपनी मोबाइल की दुकान खोल रखी है । रानीगंज इलाके की एक नाबालिग किशोरी उसके दुकान पर मोबाइल बनवाने गई । जहाँ झांसे में लेकर दुकानदार ने उसका मोबाइल नम्बर ले लिया और बातचीत के दौरान उसे अपने दुकान पर बुला लिया । आरोप है कि दुकान पहुँचने पर आरोपी वसीम व उसके 3 अन्य साथी नाबालिग किशोरी के साथ असलहे के बल गैंगरेप किया । इस दौरान उसे जान से मारने की भी बातें की जा रही थी । लेक़िन किसी तरह किशोरी मौके से भागने में सफल रही ।

घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दिया । परिजनों ने जब पुलिस को जानकारी दी तो हड़कम्प मच गया । पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए काफी प्रयास किया लेक़िन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए । दूसरे दिन तमाम पुलिस, दल-बल के साथ आरोपियों के घर पहुँची । उनके साथ राजस्व टीम के अलावा बुलडोजर का जत्था भी शामिल रहा । बुलडोजर देखकर गांव वाले हलाकान हैं । उनका अनुमान है कि किसी भी समय आरोपियों के घर पर बुलडोजर गरज सकता है ।