प्रतापगढ़-चलती कार बनी आग का गोला, धू धू जली कार, जानिए कैसे बचें कार सवार
रिपोर्ट-गौरव तिवारी (संवाददाता)
प्रतापगढ़। सांसद के घर समरसता भोज में शामिल होकर लौट रही आल्टो कार मे आग लगने से हड़कंप मच गया । कार सवार भागकर अपनी जान बचाये। सूचना के बाद पहुँचे दमकल मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आग पर पाया काबू पाया।
#प्रतापगढ़-चलती कार बनी आग का गोला, धू धू जली कार, जानिए कैसे बची कार सवारो की जांन@fspratapgarh pic.twitter.com/i7RYApNmI8
— Global Bharat News (@Global__Bharat) January 14, 2024
#प्रतापगढ़-चलती कार बनी आग का गोला, धू धू जली कार, जानिए कैसे बची कार सवारो की जांन@fspratapgarh pic.twitter.com/i7RYApNmI8
— Global Bharat News (@Global__Bharat) January 14, 2024
नगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा चौराहे के पास चलती कार में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल मच गया। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सांसद संगम लाल गुप्ता के घर समरसता भोज में शामिल होने आये थे। जहां कार सवार सांसद के आवास पर जा रहा था। कटरा चौराहे के पास संदिग्ध परिस्थिति में चलती कर में आग लग गई। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई।वही सूचना के बाद पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया। बाल बाल बचे कार सवार।सुबे के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का सांसद के आवास पर कार्यक्रम आयोजित था
बताया जा रहा है कि यह कर प्रवीण मिश्रा की थी और प्रवीण मिश्रा स्वयं कर चला रहे थे और वह प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता के यहां आयोजित सब रास्ता भोज में शामिल होकर अपने घर जा रहे थे अचानक कर में आग लग गई और उनके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति इस घटना में बाल बाल बच गए