प्रतापगढ़-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया अशोक सिंगल की मूर्ति का अनावरण,कांग्रेस और सपा पर कसा तंज

कांग्रेस और राहुल पर अपरोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी राम भक्त और चुनावी जनेऊधारी सिर्फ चुनाव में ही दिखाई देते हैं इसके बाद उनका कोई अता पता नहीं होता
 
Global Bharat news
प्रतापगढ़ । डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर साधन निशाना । कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए वहां कहा कि कुछ लोग राम मन्दिर को लेकर भाजपा पर तंज कसा करते थे लेकिन अब मन्दिर भी बन गई और तारीख भी निश्चित हो गई।  कांग्रेस और राहुल पर अपरोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी राम भक्त और चुनावी जनेऊधारी सिर्फ चुनाव में ही दिखाई देते हैं इसके बाद उनका कोई अता पता नहीं होता। वही अखिलेश यादव पर विधानसभा में लगातार सालों पर उठाए जा रहे हैं मुद्दे को लेकर उन्होंने जाम का निशान सदा कहा कि अखिलेश की सरकार में गो वध और गौ तस्करी का कार्य किया जाता था इसलिए वह मुख्य मुद्दों को छोड़कर इन्हीं मुद्दों पर वार्तालाप करते हैं हालांकि सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारो पर भी उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि सरकार गौ आश्रय के लिए फिर से बजट जारी किया है और अधिक बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पांच राज्यों के चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान तो भाजपा आसानी के साथ जीत रही है बाकी अन्य तीन राज्यों में भी भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं और परिणाम बेहतर आएंगे। बताने की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जेठवारा के नंदगांव में अशोक सिघल की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे जहां वह आशा बहू द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन करते हुए उनके कार्यों को सराहा इस दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।