प्रतापगढ़-डिप्टी सीएमओ चेकिंग से झोलाछाप डॉक्टरों में मची अफरा तफरी

पट्टी क्षेत्र के उडैयाडीह बाजार में झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक की जांच करते अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
 
Pratapgarh news

रिपोर्ट---अजीत तिवारी(सांवददाता)

प्रतापगढ़। पट्टी तहसील क्षेत्र में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत स्वास्थ्य महकमे को मिलने पर शुक्रवार को अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजार पहुंच गई 
झोलाछाप डॉक्टरों की चेकिंग से बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा।इस दौरान कुछ झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए।  क्षेत्र के बाजार में शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ  एम एस हैदर ने उडै़याडीह में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक पहुंचकर जांच पड़ताल की । 
इस दौरान झोलाछाप डॉक्टर अपना कागजात नहीं दिखा पाए वहीं कुछ झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए। इस संबंध में डिप्टी सीएमओ एम एस हैदर ने बताया की जो अवैध तरीके से दवा इलाज कर रहे है।उन डॉक्टरों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान बाजार में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा रहा।